जौरा में अवैध आरक्षण टिकट बनाने में एक को दबोचा जल्द मुरेना अंचल में होगी बड़ी कार्यवाही
जौरा में अवैध आरक्षण टिकट बनाने में एक को दबोचा जल्द मुरेना अंचल में होगी बड़ी कार्यवाही ग्वालियर अरविन्दो एक्सप्रेस रेलवे सुरक्षा बल ने आज जौरा में रेल्वे ई टिकिट चलाने वाले एक युवक को अवैध तरीके से रेल के आरक्षित टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से बड़ी संख्या में बने व कैंसिल हुए टिकट, कम्प्यूटर प्रिंटर नगदी आदि बरामद हुई है। अवैध रूप से रेलवे टिकटों का कारोबार करने रेल्वे जगह जगह अपना शिकंजा कस्ती नजर आ रही है रेलवे सुरक्षा बल जौरा की दुकान पर छापा मारकर आरोपित को गिरफ्तार किया जौरा में अवैध रूप से बनाते थे रेल टिकट,गिरफ्तार श्रीमान म.सु.आ.झांसी महोदय के आदेशानुसार उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार ,उ.नि.नीरज महाजन व आरक्षक जुगेन्द्र सिंह,आरक्षक संजय पचौरी निरीक्षक मुरेना के निर्देशन मैं म.सु.नि.क. झांसी के माध्यम से आईआरसीटीसी रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी गई suspected tout की सूची मैं यूजर आई डी abK-joRa की सुराग रसी पता रसी के दौरान एवं टिकटों की अवैध कालाबाजारी की चेकिंग एवं धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबिर खा...