मॉडल स्कूल में लगेंगे सौर ऊर्जा पैनल  कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई शाला प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय

मॉडल स्कूल में लगेंगे सौर ऊर्जा पैनल 
कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई शाला प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय


पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में जल्दी ही सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे ताकि यहां विद्युत बिल में बचत की जा सके ।  यह निर्णय आज कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया । बैठक में शाला की प्राचार्य श्रीमती वीणा वाजपेई एवं प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे । 
 कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में विद्यालय प्रबंधन को अक्षय ऊर्जा विभाग से समन्वय स्थापित कर शाला परिसर स्थित छात्रावास एवं प्रयोगशाला की छत पर सौ ऊर्जा पैनल लगाने के प्रस्ताव को शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिये हैं ।  उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस बारे में पहल करेंगे ताकि सौर ऊर्जा पैनल यहां जल्दी लगाये जा सकें ।  
 बैठक में मॉडल स्कूल भवन के जीर्णोंद्धार के लिए तैयार किये गये करीब 2 करोड़ 70 लाख रूपये के प्राक्कलन को स्वीकृति हेतु शासन को भेजने का निर्णय लिया गया । श्री यादव ने तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए शाला भवन की मरम्मत के कार्यों के लिए जनभागीदारी योजना के तहत भी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये ।  उन्होंने बताया कि शाला के खेल मैदान के सुधार का कार्य स्मार्ट सिटी से कराया जायेगा । कलेक्टर ने शैक्षणिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के तथा रखरखाव के ऐसे कार्यों की सूची बनाने पर भी जोर दिया जो स्मार्ट सिटी, नगर निगम या डीएमएफ अन्य मद से कराये जा सकते हैं । 
 कलेक्टर ने बैठक में दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले शाला के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ को नोटिस जारी करने के निर्देश भी शाला प्रबंधन को दिये ।  श्री यादव ने कहा कि शाला के अकर्मणय कर्मचारियों के नाम अनिवार्य सेवा निवृत्ति के लिए भेजे जायें ।  उन्होंने शिक्षा विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों द्वारा समय-समय पर मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति संबंधित विभाग से ही कराने की बात भी कही । 
 कलेक्टर ने इस मौके पर मॉडल स्कूल की वर्चुअल क्लास को वायरलेस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी टॉवर शीघ्र लगवाने के निर्देश ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक को दिये ।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला