20 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक हुआ चोरी जौरा में हुआ बरामद आरोपी मोके से फरार
20 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक हुआ चोरी जौरा में हुआ बरामद
शिवपुरी अरविन्दो एक्सप्रेस
देश में प्याज की कीमतें बढ़ते ही अब प्याज चोरी की वारदातें भी बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी में देखने में आया है जब यहां पर 20 लाख रुपए की कीमत से भरा प्याज का एक ट्रक गायब कर दिया गया। नासिक से गोरखपुर के लिए रवाना की गई 20 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक गायब होने के बाद नासिक के व्यापारी ने शिवपुरी में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है
नासिक से गायब हुआ ट्रक तो शिवपुरी में मिल गया लेकिन उसमें रखी गई 20 लाख रुपए कीमत की प्याज गायब है। संबंधित व्यापारी ने गुरुवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिलकर इस मामले में शिकायत की है
शिवपुरी के रहने वाले एक जावेद नामक ट्रक ओनर के खिलाफ प्याज चोरी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है। नासिक से शिवपुरी आए व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए उसके ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख की प्याज गोरखपुर के लिए रवाना की थी लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया। ट्रक शिवपुरी में मिल गया लेकिन प्याज गायब है
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्ग दर्शन में टीम गठित की
शिवपुरी मंडी व्यापारी संघ के मोहम्मद इरशाद ने बताया कि हम भी नासिक से आए इस व्यापारी की मदद कर रहे हैं और जिन लोगों ने यह प्याज गायब किया है उनकी तलाश में पुलिस की मदद कर रहे हैं। व्यापारी की शिकायत के बाद फिलहाल शिवपुरी पुलिस जांच में जुट गई है और जिन लोगों के नाम चोरी की इस वारदात में सामने आ रहे हैं उनकी तलाश की जिस के तार मुरेना जिले के जोरा नगर में साहरुख पुत्र मुन्ना खान से पाये गये जौरा नगर में गठित टीम ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली तो मोके पर 260 प्याज के भरे हुये कट्टे पाये गये जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस की भनक लगते ही आरोपी घर से भाग गया
जौरा में सब्जी दुकानदारो को चोरी की प्याज खपाने का प्रयास
आरोपी ने जौरा नगर में सब्जी के दुकानदारो को चोरी की प्याज खपाने का प्रयास किया जहाँ कुछ दुकानदारो ने चोरी की प्याज लेने से इंकार कर दिया
Comments
Post a Comment