बाल मेला का सोइकलां में फीता काटकर उद्घाटन कलेक्टर-एसपी पहुंचे सोइकलां विद्यालय

बाल मेला का सोइकलां में फीता काटकर उद्घाटन
कलेक्टर-एसपी पहुंचे सोइकलां विद्यालय
श्योपुर
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह जिले के विकासखण्ड श्योपुर के कस्वा गांव सोईकलां के विद्यालय में पहुंचे। उन्होने संयुक्त रूप से बाल दिवस के अवसर पर सोईकलां विद्यालय में फीता काटकर बाल मेला का उद्घाटन किया।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाल मेेले में छात्र/छात्राओ द्वारा आलू-छोले, दही-बडा, समोसा-मगोडे, चाय की दुकान, अमरूद-मूगफली, छाछ, गुब्बारे, खिलौना, आलू-बडा, नल्ले, दाल-पापड, अदे-पानी पतासी की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही बनाये गये व्यंजन चखकर उनका स्वाद लिया। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने छात्रो की हर दुकान पर पहुंचकर उनके द्वारा बनाये गये व्यंजनो की जानकारी ली। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर छात्रो द्वारा बनाये गये व्यंजनो के लिए बधाई दी। उन्होनें स्टालवार छात्रो से चर्चा की।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने छात्र/छात्राओ के फादरो को अभिभावको से संबंधित निदेर्शो की जानकारी का पृष्ठ उपलब्ध कराया। साथ ही इस पृष्ठ को अभिभावक श्री महावीर सिंह को प्रदान किया। तब उन्होने उसे पाकर प्रसन्नता जाहिर की, कि मेरी दो पुत्रीयां 5वी और 9वी मे पढ रही है। इसी प्रकार अन्य छात्रो के पिताओ को भी निर्देशो की प्रतियां उपलब्ध कराई। जिस पर उन्होने खुशी का इजहार किया।
इस दौरान सोई के पूर्व संरपच श्री नाथूलाल रावत ने बताया कि विद्यालय में छात्रो को पीने के पानी के लिए बोर उपलब्ध है। स्कूल के बाहर मैन रोड पर स्पीड बे्रेकर लगाने की आवश्यकता है। साथ ही सीप नदी के टूटे डैम को शीघ्र बनवाने के प्रयास होने चाहिए।
कलेक्टर-एसपी ने पूर्व सरंपच श्री नाथूलाल रावत को अवगत कराया कि स्कूल के सामने मैन रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जावेगा। साथ ही जल संसाधन विभाग के माध्यम से जन सहायोग की राशि द्वारा करीबन 30 लाख रूपये की लागत से टूटे डैम की मरम्मत कराई जावेगी।



कलेक्टर-एसपी ने देखी मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था



कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने सोईकलां प्रा.मा. विद्यालय के परिसर में बनी रसोई देखी। साथ ही छात्रो को प्रदान किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन के बारे में समूह की महिलाओ से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अधिकारियो ने बताया कि रामभाजा, कडी, पूडी, हलवा बच्चो को खिलाने के लिए बनाया जा रहा है। कलेक्टर-एसपी ने कहा कि गुणवत्ता युक्त मून्य के अनुसार मध्यान्ह भोजन छात्रो को खिलाने की व्यवस्था नियमित रूप से होनी चाहिए।



यह भी रहे उपस्थित



कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं के सोईकला विद्यालय पहुचंने के अवसर पर पूर्व सरपंच श्री नाथूलाल रावत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, प्राचार्य श्री प्रमोद सिकरवार एवं सुनील भदौरिया शिक्षक, छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला