बकाया राशि होने पर शस्त्र लायसेन्सधारियों को नोटिस जारी करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा’’
बकाया राशि होने पर शस्त्र लायसेन्सधारियों को नोटिस जारी करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा'' |
- |
मुरैना |
महाप्रबंधक विद्युत मण्डल श्री शिशिर गुप्ता ने बताया कि मुरैना जिले में लगभग 634 करोड़ रूपये बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि होने के कारण अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग भोपाल के आदेश के तहत 112 बकायादारों के यहां 104.6 लाख रूपये का प्रकरण विवरण सहित प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिये गये है। लायसेन्सधारियों से अपील है कि विद्युत बिल की बकाया राशि जमा कर असुविधा से बचे। जिले में 1091 कॉमन सर्विस सेन्टर के जरिये ग्राम पंचायतों में बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। बिल भरने के बाद पक्की रसीद लेना न भूलें। |
Comments
Post a Comment