बीज एवं फार्म विकस निगम बडौदा पर गेहू का बीज उपलब्ध 

बीज एवं फार्म विकस निगम बडौदा पर गेहू का बीज उपलब्ध 
श्योपुर 

 




 

    श्योपुर जिले के गेहू उत्पादक किसानो के लिए मप्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम प्रक्रिया केन्द्र बडौदा के पास गेहू की एचआई 8713 (पूसा मंगल) किस्म का 400 क्विंटल बीज उपलब्ध है।
उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि बडौदा फार्म पर यह गेहू बीज 10 वर्ष से कम का है। जिसकी किस्म का नाम एचआई 8713 , बुआई का समय 10-25 नवंबर तक रहेगा, इस बीज की दर 100-110 किलो ग्राम प्रति हैक्टेयर
(लगभग 5 बीघा में) बोनी की जा सकती है। इस बीज की पकने की अवधि 115-120 दिन रहेगी। जिसकी सिंचाई 3-4 बार आवश्यक है।
इसी प्रकार गेहू बीज एचआई 8713 (पूसा मंगल) किस्म की किमत रू. 3700 प्रति क्विंटल है। जिस पर 750 रू. प्रति क्विंटल अनुदान का प्रावधान है। प्रति किसान अधिकतम 2 हैक्टेयर (10 बीघा) के लिए किसान भाई प्रक्रिया केन्द्र बडौदा से नकद में बीज प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार राशि रू. 750 प्रति क्विंटल के मान से बाद मंे किसान के बैंक खाते में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी।



Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला