बोर्ड परीक्षाओ में छात्रो के 90 प्रतिशत अंक आने चाहिए-श्योपुर कलेक्टर
बोर्ड परीक्षाओ में छात्रो के 90 प्रतिशत अंक आने चाहिए-कलेक्टर
माॅडल/एक्सीलेस विद्यालयो की बैठक में दिये प्राचार्यो को निर्देश
श्योपुर
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा है कि प्रदेश सरकार छात्रो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदन करने की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है। इसी दिशा में श्योपुर जिले के माॅडल/एक्सीलेस विद्यालयो के कक्षा 10 वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षाओ में 90 प्रतिशत अंक लाने के हर संभव प्रयास किये जावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में माॅडल एवं एक्सीलेस विद्यालयो के प्राचार्यो की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, हजारेश्वर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद सिकरवार, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री आशावत, माॅडल विद्यालय के प्राचार्य श्री खण्डेलवाल, माॅडल वियजपुर के प्राचार्य श्री हरीशंकर गगर्, माॅडल कराहल के प्राचार्य श्री बी. एल. धाकड, वीरपुर की श्रीमती लक्ष्मीराजे कन्या श्योपुर से श्री जे.पी. मंगल उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्राचार्य बोर्ड परीक्षाओ में अध्यनरत छात्रो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की पहल करे। साथ ही बोर्ड परीक्षाओ में 90 प्रतिशत से अधिक अंक छात्रो के आने चाहिए। जिससे श्योपुर जिले का नाम प्रदेश के अन्य जिलो की बराबरी में आ सके। उन्होने कहा कि शिक्षा की दिशा में प्राचार्य अपने क्षेत्र के विद्यालयो की दशा सुधारने के प्रयास करे। जिससे छात्र कक्षा 10वी एवं 12 वी की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर आपने माता-पिता का नाम रोशन करने में सहायक बन सके। साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर उनको लैपटाॅप जैसी सुविधाएं प्राप्त होगी। इसी प्रकार भविष्य में अच्छे अंको के कारण छात्र उच्च से उच्च पदो पर आसीन होने का अवसर प्राप्त करने में सहायक बनेगे।
जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह ने बैठक में कहा कि माॅडल/ एक्सीलेस विद्यालयो के प्राचार्य अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयो में गुणवत्ता युक्त शिक्षा की दिशा में पहल करे। साथ ही बोर्ड परीक्षाओ में 90 प्रतिशत से अधिक छात्रो को दिलाने में सहायक बने। उन्होने कहा कि आदिवासी विकासखण्ड कराहल के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा छात्रो को प्रदान की जावे। इसी प्रकार अन्य विकासखण्ड के इलाके में शिक्षा के स्तर को सुधारा जावे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत ने बोर्ड परीक्षाओ के रिजल्ट सुधारने की दिशा में जानकारी दी। साथ ही 77 स्कूलो में शिक्षा का स्तर सुधारने के बारे में उपयोगी सुझाव दिये। बैठक में माॅडल एवं एक्सीलेस विद्यालयो के प्राचार्यो ने आगामी बोर्ड परीक्षाओ में अपने-अपने क्षेत्र की वस्तु स्थिति प्रस्तुत की।
Comments
Post a Comment