चंबल एक्सप्रेस वे के कार्य की समीक्षा

चंबल एक्सप्रेस वे के कार्य की समीक्षा 


श्योपुर 
 
    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में चंलब नदी के किनारे बसे गावों के क्षेत्र में चंबल एक्सप्रेस वे के अतंर्गत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर चंेबर में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, प्रभारी एसएलआर श्री नाथूराम सकवार, तहसीलदार वीरपुर श्री वीर सिहं आवासिया, श्योपुर श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, कु. रजनी बघेल उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे श्योपुर तहसील के क्षेत्र में आने वाले गांवों का आकलन किया जाय। इसी प्रकार वीरपुर तहसील के क्षेत्र में चंबल एक्सप्रेस वे के अतंर्गत आने वाले गांव चिन्हाकित करने की कार्यवाही की जावे। उन्होने कहा चंबल एक्सप्रेस वे के क्षेत्र में आने वाली निजी भूमि का चिन्हांकन किया जावे। साथ ही भू-अर्जन की कार्यवाही श्योपुर और वीरपुर के क्षेत्र में  तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर ने श्योपुर एवं वीरपुर के क्षेत्र में चबल एक्सप्रेस वे के नक्शा का भी अवलोकन किया। साथ ही चंलब नदी के किनारे से एक्सप्रेस वे निकलने के बारे में राजस्व अधिकारियों से चर्चा की।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला