दो प्रतिष्ठानों पर दस हजार का जुर्माना
दो प्रतिष्ठानों पर दस हजार का जुर्माना
शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिये तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों में जोन क्रमांक-13 की प्रभारी नियुक्त संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में गठित दल ने आज शनिवार की सुबह भंवरताल और मानस भवन के पास चाय-पान की दुकानों के विरूद्ध कचरा फैलाये जाने पर चालानी कार्यवाही की और 10 हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूल किया।
संयुक्त कलेक्टर के मुताबिक जिन चाय पान की दुकानों से जुर्माना वसूला गया उनमें मानस भवन के समीप स्थित चाय शाय बार तथा यहीं पर स्थित चाय सुट्टा बार पर कचरा और गंदगी फैलाने पर चालानी कार्यवाही की गई तथा दोनों से पांच-पांच हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूल किया गया । उन्होंने बताया कि चाय-पान दुकानों की जाँच की कार्यवाही में नगर निगम के संभागीय अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षक भी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment