हमारे कार्य व्यवहार के आत्म मूल्यांकन का उचित माध्यम है- कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास
हमारे कार्य व्यवहार के आत्म मूल्यांकन का उचित माध्यम है- श्रीमती प्रियंका दास
ब्लॉक स्तरीय आनन्दक सम्मेलन संपन्न
मुरैना
जौरा अध्यात्म विभाग राज्य आनंद संस्थान द्वारा ब्लॉक स्तरीय आनन्दक सम्मेलन जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन के समापन पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि राज्य आनंद संस्थान और आचार्य आनन्द क्लब द्वारा जिले में तनाव मुक्त जीवन के लिए अनेक आनंददाई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को यहां आनन्दक सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रयास किया गया है जो सराहनीय है। मानव की निरंतर बढ़ती व्यस्तताओं के कारण, परेशानियां और तनाव भी बढ़ रहे हैं। दया क्षमा करना कृपा का भाव कम हो रहा है। लेकिन अल्पविराम और आनंद से परिचित होने के बाद ज्ञात होता है कि इन परेशानियों बुराइयों तनावों का केन्द्र मानव के अंदर ही मौजूद है। अल्पविराम हमारे कार्य व्यवहार के आत्ममूल्यांकन का माध्यम है। जब हम अपने कार्य और व्यवहार पर एक दृष्टि डालते हैं तो पता चलता है कि आनन्द के सारे स्त्रोत हमने स्वयं ही बंद और बाधित कर रखे हैं इन सब को खोलने के लिए आनन्द और अल्पविराम की आवश्यकता है। इस दिशा में सुधीर आचार्य और उनकी टीम सराहनीय कार्य कर रही है।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि 6 और 7 दिसंबर को मुरैना में होने वाले गजक मीठोत्सव में भी जौरा की हिस्सेदारी के लिए उपस्थित लोगों से कहा। इस अवसर पर एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, जिला नोडल अधिकारी श्री रामकुमार सिंह तोमर, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीकुमार पीएम, राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर डॉ सुधीर आचार्य, श्री बालकृष्ण शर्मा, तहसीलदार श्री भदौरिया, स्थानीय आयोजन प्रभारी बीआरसी श्री मुन्नालाल यादव, साहित्य परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री अखिलेश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री बीके शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीकुमार पीएम और एसडीएम श्री नीरज शर्मा एवं जिला संपर्क व्यक्ति आनन्द विभाग श्री बालकृष्ण शर्मा प्रशिक्षक श्री अरविन्द मावई, श्री दुष्यंत तोमर श्री कृष्णवीर सिंह तोमर, श्री दीपक भोला श्री वीरेन्द् धाकड़ आदि के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में आनंद संस्थान और अध्यात्म विभाग का परिचय दीपक भोला द्वारा एवं आनन्द के स्रोत और आनन्द की आवश्यकता के बारे में श्री कृष्णवीर सिंह तोमर ने विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री अरविन्द मावे और श्री बालकृष्ण शर्मा ने आनन्दक खेल गतिविधियों के द्वारा तनाव मुक्त जीवन के टिप्स दिखाएं। डॉ. सुधीर आचार्य फ्रीडम क्लास के माध्यम से मानव के अंदर भरे हुए विकार और विकार मुक्ति की पद्धति को उदाहरण सहित समझाया। इस अवसर पर श्री वीरेन्द् शर्मा, श्री घनश्याम शर्मा, श्री राम नरेश धाकड़, श्री मनोज धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आभार जिला नोडल अधिकारी श्री रामकुमार सिंह तोमर ने किया।
Comments
Post a Comment