जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पांच शहरों में शामिल कराने कलेक्टर ने अपर कलेक्टरों, जिला अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पांच शहरों में शामिल कराने
कलेक्टर ने अपर कलेक्टरों, जिला अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जोनवार गठित किये स्वच्छता दल
रोज सुबह करेंगे अधिकारी साफ-सफाई के कार्य पर निगरानी
जबलपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल पांच शहरों में शामिल कराने के लक्ष्य को लेकर आज कलेक्टर श्री भरत यादव ने नगर निगम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली और हर हाल में इसे प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं श्री यादव ने कहा कि जबलपुर शहर अच्छा है शहरवासी भी अच्छे हैं बस जरूरत इस शहर को साफ-सुथरा बनाने की है जिसे सभी को मिलजुलकर संकल्प के साथ पूरा करना होगा ।
श्री यादव ने बैठक में अधिकारियों से कहा है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी सभी को लेनी होगी इसलिए नगर निगम के साथ-साथ अब अपर कलेक्टरों समेत सभी विभागों के जिला अधिकारियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है और नगर निगम के प्रत्येक जोन पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में दल का गठन किया गया है ये अधिकारी प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपने नियत स्थान पर पहुंचेंगे और साफ-सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे, स्थानीय रहवासियों से मिलेंगे, उनसे फीडबैक प्रापत करेंगे तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था की मॉनीटरिंग भी करेंगे श्री यादव ने दल प्रभारी बनाये गये सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सौंपी गई जिम्मेदारियों का उन्हें पूरी गंभीरता से निर्वाह करना होगा जो अधिकारी इस काम में रूचि नहीं लेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर ने कहा वो खुद प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना समय देंगे । उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहण पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का यह आधार है और इसमें यह शहर पिछड़ रहा है उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी इस बारे में समझाईश देना होगा कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें
श्री यादव ने शहर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने के कार्य में आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित करने पर बल दिया उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, स्वैच्छिक एवं व्यापारिक संगठनों को भी भागीदार बनाना चाहिए । श्री यादव ने कहा कि नागरिकों को जागरूक और उनकी सक्रिय भागीदारी के बगैर लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन होगा ।
कलेक्टर ने बैठक में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे सभी वाहनों में तीन दिन के भीतर जीपीएस लगाने के निर्देश दिये हैं उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और मॉनीटरिंग के लिए सभी अधिकारियों को जियोफेन्सिंग की जाये । उन्होंने जोनवार बनाये गये स्वच्छता दलों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों की मॉनीटरिंग पर भी जोर दिया।
श्री यादव ने कहा कि स्वच्छता दल के प्रभारी अधिकारियों के सहयोग के लिए नगर निगम के जोन प्रभारी, संभाग प्रभारी, स्वच्छता निरीक्षक और सफाई कर्मियों को भी तैनात किया गया है । उन्होंने कहा कि दल में शामिल इन अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रतिदिन सुबह अपने तय स्थानों पर एकत्र होना होगा
श्री यादव ने कहा कि जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पांच शहरों में शामिल कराना हमारे लिए बड़ी चुनौती है लेकिन विश्वास है कि सभी के मिलेजुले और समन्वित प्रयासों से इस चुनौती से पार पाया जा सकता है यह कोई कठिन काम नहीं है श्री यादव ने इस मौके पर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की हालत को बेहतर बनाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये ।
कलेक्टर ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने नागरिकों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । किसका घर, कौन-सा क्षेत्र सबसे ज्यादा साफ-सुथरा है इसके लिए प्रतियोगितायें आयोजित की जायें और अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाये श्री यादव ने जोनवार बनाये गये स्वच्छता दल के काम की रैकिंग भी होगी और अच्छा परफार्मेंस देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा ।
कलेक्टर ने कहा है कि जो अधिकारी-कर्मचारी जिस दिन काम नहीं करेंगे अथवा लापरवाही बरतेंगे उनक विरूद्ध उसी दिन कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि अभी हमारा फोकस सिर्फ शहर को साफ-सुथरा बनाने पर होगा बाद में हम चौराहे और रोटरियों को व्यवस्थित करने, यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने, स्मार्ट पार्किंग का विकास करने और राजस्व संग्रहण करने वाले बिन्दुओं को भी शामिल करेंगे । श्री यादव ने कहा कि फिलहाल उन्होंने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल पांच शहरों में ही शामिल करने का लक्ष्य ही रखा है । क्योंकि हम ठोस करने में ही विश्वास रखते हैं दिखावे के काम से हम दूर रहेंगे ।
बैठक के प्रारंभ में स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार पाठक ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर को टॉप फाइव में लाने के कार्ययोजना पर पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन दिया । उन्होंने बताया कि कार्ययोजना में मेन-टू-मेन मार्किंग, सेल्फ मॉनीटरिंग और रिसोर्स मोबिलाइजेशन पर खास ध्यान दिया गया है । श्री पाठक ने बताया कि जोनवार बनाये गये दल में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए नियुक्त एजेंसी के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे । उन्होंने हर दल की मॉनीटरिंग जियोफेन्सिंग की वयवस्था की गई है और कार्य की मॉनीटरिंग के लिए जोनवार व्हाट्स ग्रुप भी बनाये गये हैं ।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी, शहर के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment