कलेक्टर-एसपी पहुंचे रामेश्वर मेला मेला का सामपान कल

कलेक्टर-एसपी पहुंचे रामेश्वर मेला
मेला का सामपान
श्योपुर
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने आज श्योपुर जनपद के मानपुर क्षेत्र में लगने वाले तीन दिवसीय मेला रामेश्वर पहुचकर समापन के इंतजाम देखे। साथ ही मेला में लगाई गई दुकानों के व्यापारियो के जाने के बारे में सीईओ जनपद श्री एबी प्रजापति से चर्चा की।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियो से चर्चा करते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम रामेश्वर पर सांस्कृतिक धरोहारो को सजोकर रखने में यह मेला काफी उपयोगी सिद्ध हुआ है। साथ ही मेला में क्षेत्र के अनुसार सामग्री क्रय करने का अवसर मिला है। मेला हमे सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाते है। इस मेला में आने वाले यात्रियो को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है।
इसी प्रकार मेला के समापन के दौरान मेला मे आये व्यापारियो नाव आदि से हुई आय की जानकारी सीईओ जनपद से प्राप्त की। तब सीईओ ने बतााय कि 50 हजार रूपये की नकद राशि प्राप्त हो चुकी है। मंदिर पर चढावे में प्राप्त हुई राशि को संकल्पित करने का कार्य नायब तहसीलदार श्री शिवराज मीणा करा रहे है। कलेक्टर-एसपी नेे कहा कि विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आज मेला समापन तक रामेश्वर मेला उपस्थित रहकर व्यवस्थित तरीके से व्यापारियो को रवानगी दिलवाये। कलेक्टर एवं एसपी ने मेला में लगे पुलिस कर्मचारियो से भी चर्चा की। साथ ही उपलब्ध कराई गई सुरक्षा की जानकारी ली।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला