कलेक्टर श्री भरत यादव ने उपनगरीय क्षेत्र राँझी की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज सुबह उपनगरीय क्षेत्र राँझी की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । वे मुख्य सड़क मार्ग से बड़ा पत्थर की घनी बस्तियों और तंग गलियों में भी पहुंचे और नागरिकों से सीधे संवाद कर सफाई व्यवस्था पर उनकी राय जानी । श्री यादव ने चाय-पान का ठेला लगाने वालों को भी डस्टबिन रखने की समझाइश दी । उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने में सभी के सहयोग को आवश्यक बताते हुए चेतावनी भी दी की कचरा सड़क पर फैंकने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी । श्री यादव ने मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों से क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियों की संख्या तथा उनकी अटेंडेंस लेने के तरीके पर भी चर्चा की । श्री यादव ने साफ-सफाई से जुड़ी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देते हुए नगर निगम के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां रोजाना हर गली-मोहल्ले में जाएं और प्रत्येक घर से कचरा उठाये । उन्होंने लोंगो से गीले और सूखे कचरे को अलग- अलग रखने का अनुरोध भी किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम राँझी मनीषा वास्कले एवं नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव भी थे ।
Comments
Post a Comment