कलेक्टर श्रीभरत यादव ने नागरिकों से सीधे संवाद कर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया

शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज गुरुवार की सुबह खेरमाई वार्ड का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने नागरिकों से सीधे संवाद कर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया । श्री यादव ने कहा कि शहर में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति का यह सुनिश्चित करे कि अपने घर का कचरा सड़क एवं आजू- बाजू की नालियों में नहीं फेकेगा और न ही अपने आस-पास के लोगों को ऐसा करने देगा । श्री यादव किराना, चाय-पान और नाश्ते की दुकानों पर भी गए और उन्हें डस्ट बिन में ही कचरा डालने की समझाइश दी । इस मौके पर उन्होंने चार-पांच दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखे जाने और गन्दगी पाए जाने पर मौजूद नगर निगम के अमले को तुरन्त चालानी कार्यवाही कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए ।
      श्री यादव ने खेरमाई वार्ड में ही सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया । उन्होंने यहाँ चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान केटरिंग और टेंट हाउस वालों द्वारा डस्ट बिन न रखने पर नाराजी जताई तथा उनपर तुरन्त जुर्माना लगाने के निर्देश दिए । श्री यादव ने खेरमाई के  अंदरूनी क्षेत्र में स्थित पुराने कुआं का अवलोकन किया । कुएं में गन्दगी देख उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की इसके आसपास रहने वाले नागरिकों से इसमें कचरा न डालने और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने का आग्रह किया ।  कलेक्टर ने कहा कि अभी इस कुएं की सफाई नगर निगम से करा दी जाएगी लेकिन नागरिकों को ही यह देखना होगा कि दोबारा इसमें कचरा न डाला जाए । कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बारे में भी नागरिकों की राय जानी । उन्होंने लोगों से पूछा कि कचरा लेने रोजाना गाड़ी आती है या नहीं । लगभग सभी लोगों ने कलेक्टर को बताया कि उनके घरों का कचरा लेने वाहन प्रतिदिन आ रहे हैं ।
श्री यादव ने नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग- अलग रहने की सलाह भी दी । उन्होंने नागरिकों को सचेत करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी के घर के पास कचरा या गन्दगी दिखी तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा । तब  यह नहीं देखा जाएगा कि कचरा इसने फेंका है या उसने, जिसके घर के पास कचरा मिला कार्यवाही उसी पर होगी 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला