लहलहाती केला की खेती से प्रफुल्लित हो रहा है दुबडी का मानसिंह
लहलहाती केला की खेती से प्रफुल्लित हो रहा है दुबडी का मानसिंह
श्योपुर
राज्य सरकार के माध्यम से कुपोषण से निजात पाने की दिशा में एनआरसी केंद्र एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से सहरिया परिवारों के कमजोर बच्चों की ग्रेड सुधारने की दिशा में अनुकरणीय पहल की जा रही है। इसी दिशा मे जिले आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम दुबडी का मानसिंह पुत्र श्री रनसिंह पटेलिया अपनी केला की खेती को लहलहाता देखते हुए प्रफुल्लित होे रहा है।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के अथक प्रयासो से मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री एके मुदगल ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के क्षेत्र में कुपोषण के निदान की दिशा में कई सहरिया परिवारो के यहां केला की खेती करने के प्रयास किये गये है। इस दिशा में एक दिन जब मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन का मैदानी दल ग्राम दुबडी में पहुंचा। तब मजदूरी से हतास हो रहे श्री मानसिह पुत्र श्री रानसिंह पटेलिया ने अपने खेत में केला की खेती करने का वीडा उठाया। उन्होने कर्मचारियो से प्रेरणा से आर्थिक तरक्की की दिशा में केला की खेती को करना स्वीकार किया। उसे आजीविका मिशन के मैदानी दल द्वारा कुपोषण निदान की दिशा में केला फल कमजोर बच्चो को देने से पोष्टिक आहार के रूप में माने जाने की भी जानकारी दी।
ग्राम दुबडी के मानसिंह पुत्र श्री रनसिहं पटेलिया के अलावा आदिवासी बाहूल्य ग्रामों में 97 हितग्राहियों की 52 एकड़ भूमि पर बड़ी तादात में केला के बगीचे लगाने के प्रयास किये है। इस दिशा में कडी मेहनत कर मैदानी अमले द्वारा सहरिया चैपालों पर कुपोषण निदान की दिशा में अलख जगाई। जिसमें कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने भरपूर सहयोग देकर डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहन कृष्ण मुदगल की टीम के द्वारा बडी तादात में केले के बगीचा आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्र के सहरिया परिवारो के यहां लगवाये गये है। आज उनकी खेती लहलहा रही है।
जिले के ग्राम दुबड़ी में श्री मानसिंह पुत्र श्री रनसिंह के अलावा अन्य भील श्री तोल सिंह पुत्र श्री झमडूराम एवं तथा बमोरी के श्री कालू पुत्र श्री हरज्ञान एवं श्री सकरा पुत्र श्री घंसू ने उन्ही की प्ररेणा से केला के बगीचा लगाये गये है। इन केला पौधो का पालन पोषण खाद-पानी समय पर दिया जा रहा है। तीसरी बार भील किसानो ने अपने केला के बगीचे में खाद बीज डाल दिया गया है। इनकी ख्ेाती की देखभाल समय-समय पर मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मैदानी कर्मचारी कर रहे है। केला की खेती में पटेलिया परिवार की महिलाएं भी सहयोग कर रही है।
ग्राम दुबडी के भील जाति के श्री मानसिंह पुत्र श्री रनसिंह पटेलिया ने बताया कि मप्रडे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ंकर्मचारियों ने 97 ग्रामीण भील परिवार के व्यक्तियों के यहां समझाइश देकर केला की खेती करने के कदम उठवाये। केला की खेती के बगीेचो से निकलने वाले फल हमारे परिवारो के कमजोर बच्चो को पोषक तत्व प्रदान करने में सहायक होगे। साथ ही कुपोषण की दिशा में केला फल उपायोगी होगा। हमारी केला की खेती लहलहा रही है। इस खेती से आर्थिक दशा में भी मजबूती आयेगी। जिसका अनुश्ररण सहरिया परिवार भी करने लगे है।
जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के ग्राम दुबडी निवासी श्री मानसिहं पुत्र श्री रनहिसं पटेलिया ने बताया कि हमारे खेत में केला की खेती लहलहा रही है। यह ख्ेाती आर्थिक तंगी से भी निजात दिलायेगी। साथ ही बच्चो के कुपोषण निदान में भी सहायक बनेगी। जिसका श्रेय मप्र सरकार जिला प्रशासन और मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन को जाता है।
Comments
Post a Comment