मीटर लगे होने पर भी अवैध बिजली उपयोग के खिलाफ कार्यवाही
मीटर लगे होने पर भी अवैध बिजली उपयोग के खिलाफ कार्यवाही |
बिल बकाया वसूली हेतु सघन अभियान जारी |
मुरैना |
मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर श्री गिरीश कुमार भरदया के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के निर्देशानुसार मुरैना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 7 टीमें गठित कर 13 भूतपूर्व शसत्र सैनिक बल के साथ संजय कॉलोनी, विक्रम नगर, सुभाष नगर, तुस्सीपुरा आदि क्षेत्रों में टीमों द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है। जिसमें कुछ हिस्सा मीटर से व ज्यादा हिस्सा डायरेक्ट बिजली का उपयोग करने वाले सैकड़ों लोगों के तार जप्त कर कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया। मौके पर 5 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के प्रकरण बनाये गये। अभियान के दौरान बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के 127 कनेक्शन है। जिनमें से 26.97 लाख रूपये के कनेक्शन काटे गये। मौके पर 49 उपभोक्ताओं द्वारा राशि 9.17 लाख की राशि जमा की गई। |
Comments
Post a Comment