मुरेना कलेक्टर ने 16 जरूरत मंद लोगों को 1 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की

कलेक्टर ने 16 जरूरत मंद लोगों को 1 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की 
मुरैना 


 

 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने विधानसभा सुमावली के विधायक श्री ऐदल सिंह कंषाना की अनुशंसा पर उनकी स्वैच्छानुदान निधी से 16 जरूरत मंद व्यक्तियों को एक लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 
    जिन लोगों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है, उनमें छतरपुरा विण्डवा निवासी भागीरथ, रामचन्द्र का पुरा बिलगांव चौधरी के बृजराज चौधरी और बागचीनी के सियाराम जाटव को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तथा कैंथौदा की श्रीमती पुष्पा शर्मा को 5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है। ग्राम कैंथरी के लोकेन्द्र सिंह, ग्राम कैथोंदा के ग्याप्रसाद और ग्राम मैनाबसई की श्रीमती कोमेश गुर्जर को 10-10 हजार रूपये की तथा ग्राम बघपुरा के भूरा सिंह को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम हथरिया के पान सिंह, श्रीमती सुदामा, ग्राम उम्मेदगढ़ वासी के रामवरन, जौरा खुर्द के बल्लू खांन, खनेता के मुन्नालाल और सूकुर खान को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार ग्राम सराय का पुरा के माधौसिंह और ग्राम छेरा के शेरा को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 



Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला