निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन कैम्प 27 नवंबर को रजिस्टेªशन के लिए मो. न. 9111004035 पर संपर्क की सुविधा
निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन कैम्प 27 नवंबर को
रजिस्टेªशन के लिए मो. न. 9111004035 पर संपर्क की सुविधा
श्योपुर
जिला स्वास्थ्य समिति श्योपुर द्वारा रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन (ट्रस्ट) ग्वालियर द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन कैम्प का आयोजन 27 नवबर 2019 बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जिला चिकित्सालय श्योपुर पर कैम्प आयोजित किया जावेगा।
रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के डाॅ भसीन द्वारा आॅखो का परीक्षण रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की टीम द्वारा मरीजो का किया जावेगा। इस दिशा में जानकारी एवं राजिस्टेªशन के लिए 9111004035 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया ने बताया कि निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन के लिए चयनित मरीजो का मोतियाबिन्द, लैस, प्रत्यारोपण आॅपरेशन ग्वालियर के डाॅ भसीन द्वारा आधुनिक बिनाटांका पद्धति द्वारा निशुल्क किया जावेगा। अधिक जानकारी रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। नेत्र परीक्षण हेतु मरीज को अपने आधार कार्ड की फोटोकाफी लाना आवश्यक है
Comments
Post a Comment