पुरूष नसबन्दी पखवाडा दो चरणों में आयोजित होगा
पुरूष नसबन्दी पखवाडा दो चरणों में आयोजित होगा
-
मुरैना
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडा दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक और द्वितीय चरण 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलेगा। प्रथम चरण में जनजाग्रति फैलाना, रैली, आमसभा, विभिन्न विभागों के साथ बैठक करना एवं अन्तिम छोर तक के व्यक्तियों को पुरूष नसबंदी के लिये प्रेरित करना। इसके लिये विकासखण्ड स्तर पर दलों पर गठन कर दिया है। यह बात मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में मीडिया वर्कशॉप को सम्बोधित करते हुये कही। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एसपी श्रीवास्तव, मीडिया ऑफीसर सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिले में 3 बच्चों के पालक 1 लाख 69 हजार 51 पालक है। जिनमें जौरा विकासखण्ड के 22 हजार 842, कैलारस में 16 हजार 556, सबलगढ़ में 18 हजार 631, पहाडगढ़ में 14 हजार 250, पोरसा में 21 हजार 753, खडियाहार में 19 हजार 544, नूरावाद में 33 हजार 568, शहरी मुरैना में 17 हजार 391 और शहरी अम्बाह में 4 हजार 516 ऐसे परिवार है जिनके यहां 3 से अधिक बच्चे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 16 हजार नसबंदी ऑपरेशन कराने का लक्ष्य शासन से प्राप्त है।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि महिला की अपेक्षा पुरूष नसबंदी करायें। क्योंकि महिला नसबंदी कराने में अधिक कठिनाई महिलाओं को आती है जबकि पुरूष नसबंदी सहज एवं सरल तरीके से 5 मिनट में बिना टंका एवं बिना चीरा के हो जाती है। उन्होनें कहा कि महिलायें यह भ्रम निकालें कि पुरूष नसबंदी कराने से कमजोर नहीं होते है, बल्कि महिलाओं की नसबंदी होने से महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। श्री एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि पुरूष नसबंदी कराने के लिये जिला स्तर पर व्यापक प्रबंध किये गये है, शासन के नियमों के तहत पुरूष नसबंदी कराने पर 3 हजार रूपये एवं प्रेरक को 400 रूपये, महिला नसबंदी कराने पर 2 हजार रूपये एवं प्रेरक को 300 रूपये मिलने का प्रावधान है।
Comments
Post a Comment