प्याज की कालाबाजारी से जनता त्रस्त जौरा में व्यापारी मस्त 80 तक पहुची प्याज
प्याज की कालाबाजारी से जनता त्रस्त जौरा में व्यापारी मस्त

जौरा जनपद में प्याज की मुनाफाखोरी से जनता परेशान कालाबाजारी रोकने हेतु टीमों का किया गया गठन भण्डारण सीमा से अधिक प्याज रखने वालो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश
मध्य प्रदेश सरकार लाख ढिंढोरा पीटे कि प्याज का दाम कम करने के लिए हमने प्रवर्तन की टीम गठित कर दिया है और प्याज व्यापारियों के यहां एक सीमा से अधिक भंडारण करने पर छापा मारकर उन्हें दंडित करने और लंबा जुर्माना करने का आदेश की घोषणा कर दी है लेकिन हकीकत जमीन पर कुछ और दिखाई दे रही है ।
न ही प्याज का दाम अभी तक घट पाया न ही किसी व्यापारी के यहां मुरेना में अभी तक छापा पड़ा जिलाधिकारी और आयुक्त इस संबंध में कई बार मीटिंग करके चेतावनी दिए और संबंधित उपजिलाधिकारी वहां के निरीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिए लेकिन कोई भी एसडीएम अभी तक न तो किसी मंडी समिति में छापा मारा नाही किसी व्यापारी के यहां। जिससे पूरे जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 80 किलो प्याज खुलेआम बाजार में दुकानदारों द्वारा भेजी जा रही है
इस संबंध में उपभोक्ता व्यापारियों से सरकार की घोषणा की बात करता है ₹40 किलो प्याज का दाम निर्धारित कर दिया गया है तो कहता है कि हमें जब ₹40 में मिला ही नहीं बेचेंगे कहां से इसका आशय यह हुआ प्रशासन के घोषणा का कोई असर व्यापारियों पर अभी तक नहीं पड़ा।
जौरा में सर्वाधिक मनमानी मंडी समिति में और खुदरा व्यापारी बाजारों में कर रहे हैं और खुलेआम बाजारों में ₹60 किलो प्याज बेचते हुए दिखाई पड़ रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है किसका कहा माना जाए ।
प्रशासन की घोषणा कर देने से
हकीकत नहीं होती है मुरेना जनपद में कोई भी उपजिलाधिकारी कोई प्रभावी कार्यवाही अभी तक कहीं करता हुआ दिखाई दे रहा है ।
लेकिन न तो उनका सप्लाई विभाग खाद्य विभाग या स्वयं आज तक मंडी समिति में प्याज के बारे में पूछने गए और ना समस्या को सुलझा पाए जिससे पूरे क्षेत्र में व्यापक और रोष दिखाई पड़ रहा है हालत यह हो गई है लोग प्याज खाना बंद कर दे रहे हैं
Comments
Post a Comment