सावधान कहीं आप भी तो ये जहर नहीं खा रहे ? मुरैना जिले में नियमित औषधि विभाग नही करता जाँच
सावधान कहीं आप भी तो ये जहर नहीं खा रहे ?
मुरैना
बदलते दौर के साथ नशे के बढ़ते कारोबार ने बीमारियों का भी जाल बिछा दिया है। अगर आप सोच रहे भाई मैं तो कोई भी तंबाकू प्रोडक्ट का सेवन नहीं करता इसलिए सुरक्षित हूं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। असल में आप जिस तंबाकू रहित पान मसालें का सेवन कर रहे हैं असल में वह तंबाकू रहित नहीं हैं। इसमें ऐसा रासायनिक मिला हुआ है जिससे आपकी जिंदगी को खतरा पहुंच रहा हैं। हाल ही में हुई एक जांच में खुलासा ने पान मसाला बनाने वाली कंपनियों की पोल खोल दी हैं। असल में वह झूठ बोलकर लोगों की जिदंगी जोखिम में डाल रहे हैं। यह खुलासा पान मसाला निर्मित करने वाली कंपनियों के काली करतूत से जुड़ा हुआ हैं।
इसलिए अगर आप भी तंबाकू रहित पान मसाला के शौकीन हैं तो सतर्क होकर उसे आज ही छोड़ दीजिए। हाल ही में हुई एक जांच में देश भर में पान मसाला कंपनियों का झूठ निकोटीन का दावा महज फरेब साबित हुआ हैं । भारत सरकार के राष्ट्रीय तंबाकू परीक्षण प्रयोगशाला में जब नामी कंपनियों के पान मसालों की जांच की गई तो उनमें खतरनाक निकोटीन की मौजूदगी पाई गई। जबकि पान मसाला कंपनियां पान मसाले के पाऊच पर साफ साफ लिखती हैं कि इसमें निकोटीन और तंबाकू नहीं हैं। दुखद पहलू यह हैं कि इस खुलासे के बाद भी देश भर में पान मसाला धडल्ले से बिक रहा है। कई राज्यों में सरकारों ने कुछ समय तक रोक लगायी लेकिन कुछ दिनों में वह निष्प्रभावी साबित हुई।
पान मसाला में निकला निकोटीन
गौरतलब हैं कि यह खुलासा पिछले दिनों तब हुआ जब बिहार से पान मसाला के 7 प्रमुख ब्रांडों के पैकेट राष्ट्रीय तंबाकू परीक्षण प्रयोगशाला में जांचे जाने पर उनमें निकोटीन पाया गया। पान मसालों में विषाक्त मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की एक रिपोर्ट के बाद बिहार सरकार ने इनकी जांच कराने का फैसला लिया था।
बिहार से लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट के अनुसार रजनीगंधा, कमला पसंद समेत 7 पान मसाला ब्रांड में खतरनाक रसायन निकोटिन की मौजूदगी पाई गई है। मधु, सुप्रीम, राजश्री, सिग्नेचर और रौनक आदि नाम के पान मसाला भी इसमें शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश की खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक जनरल स्टोर पर छापा मारा। पान मसाला का सैंपल लिए। सैंपल भोपाल लैब भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment