आवास योजना में 119 छात्रों के नाम पर 14 लाख रूपये का किया गबन

आवास योजना में 119 छात्रों के नाम पर 14 लाख रूपये का किया गबन 
मुरैना 


 

 

 

   
    मुरैना जिले के पोरसा जौरा एवं सबलगढ विकासखंड के अंतर्गत संचालित 4 महाविद्यालयों में 119 छात्रों पर आवास योजना में 14 लाख रूपये का गबन किया है। जानकारी में बताया गया है कि शासकीय महाविद्यालय पोरसा में 25 छात्रों पर 3 लाख, एपीएस महाविद्यालय पोरसा में 35 छात्रों पर 4 लाख 20 हजार, आरपी महाविद्यालय जौरा में 22 छात्रों पर 2 लाख 64 हजार और महाराणा प्रताप विद्यालय गुलाली सबलगढ में 37 छात्रों पर 4 लाख रूपये का गबन किया है। 
    जांच में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये हैं। जिसमें कर्मचारी परूषोत्तम राजौरिया के विरूद्ध पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज होकर निलंबित है। इसकी विभागीय जांच संस्थित कर सेवा से प्रथक करने के निर्देश दिये है। 
    प्रकरण में दोषी अधिकारी तात्कालीन जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री आरकेएस राठौर एवं संबंधित प्रशासकीय महाविद्यालयों के नोडल प्राचार्यों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही किये गये अनियमित भुगतान की राशि वसूलने के निर्देश कलेक्टर ने दिये है। 




Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला