एसपी को दिया ज्ञापन, बिजली टीम पर हमला दौड़ा दौड़ा कर पीटा
एसपी को दिया ज्ञापन बिजली टीम पर हमला
जेई ने थाने में आवेदन देकर कहा ट्रैक्टर चढ़ाकर मारना चाहा, पथराव किया तो भागकर जान बचाई।
श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस
बिजली कम्पनी के कर्मचारी आज लाम बन्द होकर एसपी कार्यालय में जाकर एसपी को ज्ञापन देकर मांग की गई है की वड़ोदा के थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से ना लेते हुये कार्यवाही नही कर रहे है घटना के दिन थाना प्रभारी ने फरियादी को घण्टो तक कोई सुनबाई नही की लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया जिस से हम जैसे लोगो का मनोबल कमजोर होता है और आरोपियों के हौसले बुलन्द होते है अगर थाना प्रभारी समय रहते सुनबाई कर लेते तो इतनी बड़ी घटना नही होती
यह है मामला बिजली बिल की बकाया राशि नहीं चुकाने पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर हमला हो गया। एक युवक ने पहले तो बिजली कर्मचारियों के पीछे ट्रैक्टर दौड़ा दिया, फिर उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में दो लाइनमैन घायल हो गए। बड़ौदा जेई ने इस घटना की शिकायत थाने में भी की है, लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया।
बिजली कंपनी के बड़ौदा जेई लोकेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि बागल्दा गांव के इस्लामपुरा में एक बिजली ट्रांसफार्मर पर 02 लाख 84 हजार 993 रुपए बकाया था। बुधवार की दोपहर बिजली कंपनी की टीम इस ट्रांसफार्मर के मालिक साबिर खान से बिल की राशि लेने पहुंची तो, उसने बिल जमा कराने से मना कर दिया। साबिर खान ट्रैक्टर लेकर आया और बिजली कर्मचारियों पर ट्रैक्टर को चढ़ाने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। बकौल जेई लोकेन्द्र सिंह लाइनमैन रामकुमार शर्मा के हाथों से रसीद कट्टा छीनकर फाड़ दिया इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें लाइन हेल्पर संजय कुमार पाण्डेय और रोहित जाट को पत्थर लगने से चोटें आ गईं। इस विवाद में बिजली कंपनी की गाड़ी एमपी 31 जीए 0323 का शीशा भी पथराव में फूट गया। जेई लोकेन्द्र जाट ने बड़ौदा थाने में जो आवेदन दिया है उसमें याकूब खान, मुबारिक खान पुत्रगण मुंशी खान, जाहिद खान पुत्र रज्जाक खान और इस्माईल खान पुत्र अब्दुल रहमान आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की माग की है
Comments
Post a Comment