ग्राम पंचायत में सभी सुविधाएं विकसित करें-कलेक्टर ,आंगनबाडी केन्द्र का किया अवलोकन किसानो की अमरूद फसल देखी 

















ग्राम पंचायत में सभी सुविधाएं विकसित करें-कलेक्टर 
आंगनबाडी केन्द्र का किया अवलोकन किसानो की अमरूद फसल देखी 
श्योपुर


 

 

 


    कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा है कि मप्र सरकार ग्राम विकास की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है। इसी दिशा में श्योपुर जिले के ग्राम पचायतो में भी विकास को आगे बढाने के प्रयास किये जा रहे है। इस दिशा में ग्राम पंचायत ज्वालापुर ग्राम विकास की अवधारणा के अनुसार सभी सुविधाएं विकसित करे। वे आज आपकी सरकार आपके द्वार योजना में सोईकलां में शिविर में पूर्व ग्राम पंचायत ज्वालापुर में भ्रमण के दौरान पंचायत भवन में विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रही थी।
    इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय यादव, संरपच श्री सलीम खा, विभिन्न विभागो के जिला अनुभाग, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तथा ज्वालापुर ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ मैदानी अमला उपस्थित था।
    कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि ग्राम पंचायत ज्वालापुर में ग्राम विकास की दिशा में ग्राम पंचायत नाली निर्माण कराकर पानी की निकासी सुनिश्चित करे। साथ ही ग्राम को स्वच्छ और साफ रखने की दिशा में आवश्यक कदम उठावे। उन्होने सरंपच, सचिव से चर्चा करते हुए कहा की ग्राम का स्कूल, आगनबाडी केन्द्र नियमित रूप से लगने चाहिए। इसी प्रकार विद्यालय समय पर खुलना चाहिए। उन्होने ग्रामीणो से चर्चा कर गांव में पटवारी, सचिव, आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका विद्यालय के शिक्षको की उपस्थिति की जानकारी ली। तब ग्रामीणो ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर पूरा अमला गांव में ही रहता है। उन्होने ज्वालापुर के किसानो से मुख्य फसल की जानकारी ली। तब किसानो ने बताया कि गेहू, चना की खेती की जारी है। 
    इसी प्रकार किसानो के यहां अमरूद के बगीचे भी लगाये है। किसान महमूद अली ने कहा कि मेरे एक एकड में अमरूद बडे होकर फल दे रहे है एवं दूसरी एकड में बगीच अभी छोटा है। मेरे द्वारा राजस्थान के सवाई माधोपुर से पौधे लाकर बगीचा लगाया है। चना, गेहू फसल से अमरूद का बगीच अधिक फायदा दे रहा है। इस दौरान उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री पंकज शर्मा ने विभाग के माध्यम से 35 रू. प्रति पौधा विभाग के माध्यम से देने की जानकारी दी। इसी प्रकार आरएईओ श्री रामनरेश मीणा ने भी उन्नत किस्म के अमरूद पौधा उपलब्ध कराने की भी बात रखी। 
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने उद्यान विभाग के आरएईओ श्री रामनरेश मीणा को निर्देश दिये कि वे गांव में उपस्थित रहकर किसानो को अमरूद का बगीचा लगाने के लिए प्रेरित करे। जिससे वे अमरूद के बगीचे से अपनी खेती को फायदे का धंधा बनाने के सहायक बन सके। सीईओ श्री हर्ष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस ग्राम पंचायत ज्वालापुर में 6 आवास हितग्राहीयो को उपलब्ध कराये गये है। जिसमें से 05 से आवास निर्माणाधीन में एक रिजेक्ट हो गया है। उन्होने कहा कि बीपीएल सत्यापन का कार्य ग्राम पंचायत में चल रहा है।
    कलेक्टर ने कहा कि सत्यापन कार्य के अंतर्गत गरीबी रेखा के वास्तिवक नाम रहेगे। अपात्र व्यक्तियो के नाम कट जायेगे। वास्तविक गरीबो को ही राशन की सुविधा प्राप्त होगी। जिसकी सूची का 26 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में वाचन किया जावेगा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सचिव श्री प्रमोद को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत भवन में रहकर किसानो की समस्याओ का निराकरण करे। साथ ही ंपचायत भवन की मरम्मत करावे। साथ ही गांव की नाली बनवावे। इसी प्रकार गांव में शत-'प्रतिशत शौचालयो का काम होना चाहिए।
    महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में 5 हजार रू. की सुविधा दी जाती  है। इस गांव में दो आगनबाडी भवन है। साथ ही आदिवासी बस्ती में दो कमजोर बच्चे पाये गये है। जिनको एनआरसी में भर्ती कराया जावेगा। ग्रामीणो ने जिला चिकित्सालय श्योपुर की व्यवस्थाओ को खराब बताया और कहा कि हमको माधोपुर, कोटा, जयपुर ईलाज के लिए जाना पडता है। तब कलेक्टर ने ग्रामीणो को आवस्वत किया कि जिला चिकित्सालय श्योपुर की व्यवस्थाओ को सुधारने के प्रयास किये जावेगे। कलेक्टर ने पीएम किसान योजना के अतर्गत किसानो से दो हजार रू. मिलने की बात पूछी तब किसानो ने कहा कि हमे पहले राउंड में दो हजार रू. प्राप्त हो चुके है। उन्होने पटवारी को निर्देश दिये कि सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को ग्राम पंचायत मे बैठकर किसानो की राजस्व संबंधी समस्याओ का निदान करे। 
    कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने ग्राम पंचायत मुख्यालय ज्वालापुर में आगनबाडी केन्द्र का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित सहायिका श्रीमती अनिशा बाई कार्यकता एवं सहायिक अनवरी बाई से आगनबाडी के आने वाले बच्चो की जानकारी ली। साथ ही बच्चो को पोषण आहार देने के बारे में चर्चा की। इस दौरान डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय ने आगनबाडी केन्द्र की व्यवस्थाओ का अवलोकन कराया। साथ ही बच्चो का ग्रोथ चार्ट भी दिखाया।
    कलेक्टर ने ग्राम ज्वालापुर के संरपच श्री आसिफ खा का अमरूद का बगीचा देखा। तब सरपच ने बताया कि एक एकड में ढाई लाख रूपये की पैदावार होती है। अन्य फसलो में इस प्रकार का मुनाफा नही होता। इसी प्रकार किसान श्री सरफुद्दीन ने बताया कि 27 बीघा में अमरूद का बगीचा लगाया हुआ है। जिससे साढे 17 लाख रूपये की आमदनी प्राप्त होगी। कलेक्टर ने अमरूद की फसल देखकर अन्य किसानो को भी अमरूद के बगीचे लगाने की सलाह दी। उन्होने उद्यान विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो को निर्देश दिये कि प्रगतिशील किसानो ने अमरूद के बगीचे लगाये है। इनके बगीचा को सही सलामत रखने के लिए उपयोगी सलाह दे। साथ ही अन्य किसानो को भी बगीचा लगाने की प्रेरणा दे।




Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला