जनसुनवाई के आवेदन 7 दिवस में निराकृत होना चाहिए-कलेक्टर,कार्यक्रम के दौरान 94 आवेदको पर कार्यवाही

जनसुनवाई के आवेदन 7 दिवस में निराकृत होना चाहिए-कलेक्टर
कार्यक्रम के दौरान 94 आवेदको पर कार्यवाही
श्योपुर
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 94 प्राप्त आवेदनो का सात दिवस में निराकृत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये।
इस जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, ई-गर्वेनेस के जिला प्रबंधक श्री रामकिंकर शर्मा एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तहसीलदार, सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद एवं शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से आये नागरिक उपस्थित थे। 
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई मे कहा कि विभिन्न विभागो के अधिकारी आवेदन पत्रो का निराकरण आगामी जनसुनवाई से पूर्व सुनिश्चित करे। साथ ही ध्यान देकर आवेदको के आवेदनो का निराकरण किया जावे। अगली जनसुनवाई से पूर्व जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन हर हालत में निराकृत किये जावे। उन्होने कहा कि आने वाले आवेदको को लाभ देने के हर संभव प्रयास किये जावे। अगली जनसुनवाई में पूरे एफ्ट के साथ अधिकारी आवे। इसलिए दूर-दराज से आने वाले आवेदको के निराकरण में आसानी होगी। उन्होने कहा जनसुनवाई में आवेदन के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले डक्युमेंट का भी परीक्षण किया जावे। साथ ही अंतिम छोर तक के पात्र व्यक्ति को लाभ देने की कार्यवाही करे।
जनसुनवाई के दौरान तहसील श्योपुर क्षेत्र के गोपालपुरा में बनाये गये विधुत कंपनी के सब स्टेशन को भूमि संबधी आंवटन की जांच की जावे। यह जांच प्रभारी तहसीलदार श्री भरत नायक द्वारा अधीनस्थ आरआई पटवारी के साथ की जावे। उन्होने कहा कि निषादराज भवन में आने वाले निशक्तजनो के लिए रैम्प की सुविधा विकसित की जावे। साथ ही यह कार्य विभागीय अधिकारी अगली जनसुनवाई से पूर्व कराना सुनिश्चित करे। इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम हथेडी के ग्रामीणो ने आवेदन देकर अवगत कराया कि 16 पट्टे राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही के बाद पूर्व में प्रदान किये थे। जिनका कब्जा प्राप्त नही हुआ है। 
कलेक्टर ने एक सप्ताह में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश वीसी के माध्यम से तहसीलदार कराहल को दिये।
जनसुवाई में राधेश्याम निवासी मालीपुरा ने नामातंरण के प्रकरण में विलंब करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर से नायब तहसीलदार बडौदा को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग का अमला रास्ता रोकने की शिकायतो को गंभीरता से ले। इस दिशा में विजयपुर/वीरपुर क्षेत्र के प्रकरणों में तहसीलदार शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए। ग्रामीणो को रास्ता दिलवाये। उन्होने पस्ता बाई श्योपुर के आवेदन पर से प्रकरण का निराकरण तीन दिन में करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्येापुर को दिये। इसके अलावा परौद के ग्रामीणो के भू-अर्जन कें प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार कराहल को दिये। 
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक सर्वश्री देवीलाल कुशवाह पुत्र नारायणलाल निवासी कराहल, गोबरी बाई वेबा स्व. प्रभुलाल निवासी गुवाडी, कजोड पुत्र माधोलाल वार्ड न. 01, कन्हैयालाल पुत्र किशनलाल निवासी गुवाडी, बदरी पुत्र मंशाराम निवासी सामरसा, रुग्गा पुत्र शंकर जाटव निवासी आवदा, मदन पुत्र हरचंदी निवासी मयापुर, बिरजया पुत्र तन्नू निवासी ग्राम मयापुर, अशरफ पुत्र रहमत अली निवासी प्रेमसर, कैलाशचंद्र पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी प्रेमसर, बजरंगालाल पुत्र पन्नालाल निवासी अजापुरा, रामचरण आदिवासी निवासी चैनपुरा, रूकमणी पत्नि रामगोपाल निवासी मानपुर, सहित 94 आवेदनों पर कार्यवाही की। साथ ही अतिथि शिक्षको से प्राप्त आवेदनो का जांच करने के बाद निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि अतिथि शिक्षको द्वारा अगर कार्य किया है तब उनका मानदेय अवश्य भुगतान होगा। 
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से प्राप्त पेंशन, राशन पर्ची, विद्युत, राशनकार्ड, आर्थिक सहायता, रास्ता निकासी, अतिथि शिक्षको का वेतन, बीडी श्रमिको के परिश्रम में वृद्धि, वृद्धावस्था पेंशन, नामांतरण, आर्थिक सहायता, कुपोषण से जंग के लिए एक हजार रूपए की सहायता, विनियमितिकरण, अनुकंपा नियुक्ति, पारिश्रमिक, विकलांग सहायता, सीमाकन, कब्जा, छात्रवृत्ति, किसान सम्मान निधि, पानी आदि के आवेदनों पर भी गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की। जनसुनवाई के दौरान आए नागरिकों को पावती भी उपलब्ध कराई गई।  


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला