जौरा एसडीओपी ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को धर दबोचा जुआरियो में मचा हड़कंप

जौरा एसडीओपी ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को धर दबोचा

 

संगठित अपराधों अवैध गतिविधियों माफियाओं के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ अजीत यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना श्री आशुतोष बागरी द्वारा कठोर एवं प्रभारी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे जो कि मुखविर के द्वारा लगाता सूचना मिल रही थी थाना बागचीनी क्षेत्र के बागचीनी चौखटटे पर संगठित रूप से युवा एवं अन्य अवैध गतिविधियां जारी है इसके निर्देश में जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया द्वारा गोपनीय तरीके से इस योजना को अंजाम दिया गया थाना प्रभारी जौरा निरीक्षक नरेंद्र शर्मा थाना प्रभारी देवगढ़ उपनिरीक्षक जयपाल गुर्जर उपनिरीक्षक जयदीप सिंह भदोरिया थाना जौरा की अलग-अलग टीमों द्वारा एवं पुलिस लाइन के बल के द्वारा प्राइवेट एवं शासकीय वाहनों से घेराबंदी कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें 19 जुआरियों से अलग अलग ₹155000 मोटरसाइकिल एक फोर व्हीलर आरोपियों से जप्त किये गए है आरोपियों के सबलगढ़, कैलारस ,मुरैना जिला ग्वालियर क्षेत्र से है पूर्व में भी बागचीनी के छेरा गांव से 20 आरोपियों से 130000 एवं मोटरसाइकिल जप्त कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया

 

इन की रही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका

 

 इस पूरी कार्रवाई में जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया  थाना प्रभारी बागचीनी, थाना प्रभारी देवगढ़ एवं उप निरीक्षक जयदीप सिंह भदौरिया, जौरा एसडीओपी कार्यालय स्टाफ आर. प्रदीप, हरिओम, संदीप, पवन एवं थाना जौरा, देवगन के अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही है

 

जौरा एसडीओपी ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को धर दबोचा

 


मुरेना जिले के बगचीनी क्षेत्र  में वर्षों से बड़े बड़े जुआ के फड़ लगते चले आ रहे हैं लेकिन पुलिस इनको रोकने में नाकाम साबित होती है लेकिन जौरा के एसडीओपी को इस जूआ की भनक लगी तो जुआरी में हड़कम्प मच गया जब बगचीनी क्षेत्र के पीछे झाड़ियों में कुछ जुवारी हार जीत की बाजी लगा रहे थे


 

कुछ दिन पहले भी छेरा कस्बे में पकड़ा गया था जुवारियों को जौरा एसडीओपी ने

 

पकड़े गए 19 जुआरी इन पर हुई कार्यवाही

 

हार जीत का दाओ लगाते हुये रामनरेश बजेरिया ग्राम सुंदरपुर सिविल लाइन, पवन छोरी गोपालपुरा मुरैना ,कल्लू तिवारी गणेशपुरा मुरैना, अंशुल सिंह सिसौदिया सिद्ध नगर मुरैना, गिर्राज शर्मा गेपर गांव, भूपेंद्र सुंदरपुर, भगवान सिंह बागचीनी चौखटठा, राम लखन सिकरवार सिंगल पुरा, जय किशन त्यागी रेलवे स्टेशन जोरा, विनोद शर्मा पुराना जोरा ,बालकिशन शाक्य चौखटठा, लालू कुशवाह तेज सिंह का पूरा सुमावली,अजय सिंह सिकरवार शिवनगर मुरैना, रवि शंकर न्यू कॉलोनी बिरलानगर, राजू बस स्टैंड मुरैना, देवीचरण शर्मा चौखटठा, गजराज अजीतपुरा सुमबली, मनोज उपाध्याय विक्रम नगर के पास मुरैना ,अमर सिंह उरहेली बागचीनी जिनके विरुद्ध थाने पर मु० अ० स० 32/19 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला