कलेक्टर भरत यादव ने गोकलपुर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, संप्रेषण ग्रह का औचक निरीक्षण किया । 

कलेक्टर भरत यादव ने आज बुधवार की सुबह गोकलपुर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और यहाँ स्थित संप्रेषण ग्रह का औचक निरीक्षण भी किया ।
श्री यादव ने गोकलपुर में सफाई व्यवस्था पर स्थानीय निवासियों से चर्चा भी की । उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने में  सहयोग का आग्रह करते हुए लोगों से कहा कि अपने घरों एवं दुकानों में डस्टबिन रखें तथा सड़कों और नालियों में कचरा फेंकने की बजाय डोर-टू-डोर कलेक्शन वाली गाड़ियों को ही कचरा दें । श्री यादव ने गोकलपुर में पुराने कुओं की साफ-सफाई के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए । 
              उन्होंने डेयरियों से निकल रहे गोबर से गोकलपुर तालाब के आसपास फैली गन्दगी पर अप्रसन्नता व्यक्त की । श्री यादव ने इस बारे में एसडीएम राँझी को स्थानीय पार्षद, डेयरी संचालकों और नगर निगम अधिकारियों की शीघ्र बैठक बुलाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि गोकलपुर तालाब को डेयरी से निकलने वाली गन्दगी से स्थाई तौर पर निजात दिलाने आपस मे चर्चा कर उपाय खोजना ही होगा  



          कलेक्टर ने गोकलपुर वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ - साथ यहाँ स्थित संप्रेषण ग्रह  का निरीक्षण भी किया । इस दौरान उन्होंने सम्प्रेषण ग्रह के बच्चों से उनकी कठिनाइयों पर चर्चा की । श्री यादव ने यहाँ बच्चों के कौशल उन्नयन के लिये कम्प्यूटर ट्रेनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग जैसे नए ट्रेड्स प्रारम्भ करने की जरूरत बताई वहीं अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण देने की बात भी कही कलेक्टर ने सम्प्रेषण ग्रह में लायब्रेरी की स्थापना के निर्देश भी दिए । औचक निरीक्षण के दौरान एक ही सुरक्षा गार्ड मौजूद पाये जाने पर उन्होंने यहाँ एक और गार्ड की नियुक्ति के निर्देश दिए । श्री यादव ने इस मौके पर संप्रेषण ग्रह के शौचालय की सफाई पर भी ज्यादा ध्यान देने की हिदायत मौजूद स्टाफ को दी 


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला