कलेक्टर भरत यादव शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
कलेक्टर भरत यादव शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आज गुरुवार की सुबह मेडिकल कॉलेज, त्रिपुरी चौक और गढ़ा बाजार पहुँचे । श्री यादव ने मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों के नहीं पहुंचने की शिकायतों पर नाराजी जताई । वहीं गढ़ा में पुराने पुलिस क्वार्टर और नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के आसपास गन्दगी देख अप्रसन्नता व्यक्त की । कलेक्टर ने इसके लिये मौके पर मौजूद नगर निगम के जोन स्तर के अधिकारियों को फटकार लगाई और निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को फ़ोन कर व्यवस्थाओं में तुरन्त सुधार लाने के निर्देश दिये । श्री यादव भ्रमण के दौरान गढ़ा सब्जी मंडी भी गए और व्यापारियों से चर्चा कर स्वच्छता के कार्य में सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने क्षेत्र में चाय-पान की गुमटियों और ठेलों का भी निरीक्षण किया और डस्टबिन रखने की सलाह दी । उन्होंने निगम अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि जिस भी दुकान पर डस्टबिन नहीं है उसपर तुरन्त जुर्माने की कार्यवाही की जाए । कलेक्टर ने पुराने पुलिस क्वार्टर के स्थान पर बिना अनुमति के टेंट-पण्डाल लगे होने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि शादी समारोह के लिये खाली पड़ी इस भूमि का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सम्बन्धितों को आयोजन के बाद इसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी लेनी होगी । श्री यादव ने निगम अधिकारियों से भी कहा कि इस स्थान पर शामियाना लगाने या शादी समारोह के आयोजन के लिए न्यूनतम शुल्क लेकर अनुमति दें तथा कार्यक्रम के बाद साफ - सफाई सुनिश्चित करे
Comments
Post a Comment