कलेक्टर श्री भरत यादव ने ली विक्टोरिया और एल्गिन अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक
रोगी कल्याण समिति की राशि हो अधिकतम सदुपयोग—श्री यादव
कलेक्टर ने ली विक्टोरिया और एल्गिन अस्पताल की
रोगी कल्याण समिति की बैठक
कलेक्टर श्री भरत यादव ने चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए रोगी कल्याण समितियों की आय में वृद्धि पर जोर देते हुए कहा है कि समितियों को होने वाली आय का मरीजों के हित में अधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित किया जाय।
श्री यादव आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला अस्पताल (विक्टोरिया) एवं रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन) की रोगी कल्याण समितियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक में डॉ. राजेश धीरावाणी, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा एवं दोनों अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के मापदण्डों के मुताबिक सभी आवश्यक सुविधाओं के विस्तार की जरूरतों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया । उन्होंने विक्टोरिया अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के लिए आवासों के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिये । श्री यादव ने विक्टोरिया अस्पताल में पेयजल टंकी के निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये । उन्होंने अस्पताल में सीवर लाईन सिस्टम में सुधार के लिए डीएमएफ से राशि स्वीकृत करने के लिए प्राक्कलन भेजने की बात कही ।
श्री यादव ने इस मौके पर विक्टोरिया अस्पताल में मुख्य शल्यागार के पुनरूद्धार और नये शल्यागार के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर राशि स्वीकृत करने नेशनल हेल्थ मिशन को भेजने के निर्देश दिये । उन्होंने अस्पताल में नेत्र विभाग के आपरेशन थियेटर के लिए दो एयर कंडीशनर खरीदने की स्वीकृति रोगी कल्याण समिति से दी ।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विक्टोरिया अस्पताल परिसर स्थित उद्यानों को स्मार्ट सिटी से विकसित किया जायेगा तथा यहां स्मार्ट पार्किंग भी बनाई जायेगी । उन्होंने अस्पताल के स्टॉफ के वाहनों के लिए पुराने एक्स-रे बिल्डिंग के स्थान पर अलग से पार्किंग के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी । श्री यादव ने बैठक में अस्पताल के मुख्य शल्यागार के लिए नये आपरेशन टेबिल एवं अन्य आवश्यक उपकरणों को क्रय करने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन दिया ।
बैठक में जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की आय बढ़ाने के लिए थाइराईड एवं बायोप्सी की जाँच के लिए सौ रूपये तथा एंटी रेबीज इंजेक्शन के लिए 50 रूपये शुल्क तय करने के प्रस्ताव को भी सहमति दी गई । बैठक में बताया गया कि बीपीएल श्रेणी एवं आयुष्मान कार्डधारियों से यह शुल्क नहीं लिया जायेगा । उनके लिए ये सुविधायें नि:शुल्क रहेंगी । इसके साथ ही अस्पताल के आईसीसीयू एवं मेनगेट, हॉस्टल, एक्स-रे कक्ष, स्टोर एवं आपरेशन थियेटर में विद्युतीकरण पर व्यय की गई राशि को स्वीकृति देने के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया ।
इस अवसर पर रानी दुर्गावती अस्पताल (एल्गिन) में नर्सिंग इंचार्ज एवं नर्सिंग स्टॉफ के लिए चेम्बर बनाने पर रोगी कल्याण समिति की निधि से खर्च की गई राशि को स्वीकृति प्रदान की गई । एल्गिन अस्पताल में ओपीडी एवं वार्डों के लिए टी.व्ही., गीजर आदि क्रय करने तथा चिकित्सालय में साउण्ड सिस्टम, नये क्लीनिंग सिस्टम के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई ।
बैठक में एल्गिन अस्पताल में पुरानी बिल्डिंग की ओर अलग से प्रवेश द्वार बनाने के प्रस्ताव का परीक्षण करने के निर्देश दिये गये ।
Comments
Post a Comment