मडई उत्सव के दूसरे दिन कलाकारो ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां

मडई उत्सव के दूसरे दिन कलाकारो ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां
श्योपुर
संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय जनजाति मडई उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न कला मण्डलियो द्वारा गत संध्या में मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, कु. रजनी बघेल, श्री नवल किशोर जाटव, सहायक संचालक ओबीसी कु. निकिता तामरे, लीगल एड आफीसर कु. विभुति तिवारी, समाज सेवी श्री शौकत उल्ला खान, श्री आदित्य चैहान, श्री कैलाश पाराशर, एवं सीएमओ नपा श्री ताराचंद्र धूलिया, संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद गुर्जर, मडई उत्सव में आये बैगा, कोल, भील, भारिया, मुडिया, गौड, राठवा, जनजाति के कलाकार, पत्रकार, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और शहरी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मडई उत्सव के दूसरे दिन हजारेश्वर पार्क रंगमंच पर बैगा, कोल, भील, भारिया, मुडिया, गौड, राठवा, जनजाति द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की संस्कृति पर आधारित नृत्यो की  प्रस्तुतियां दी। इस तीन दिवस मडई उत्सव के दूसरे दिन इस उत्सव में करीबन 200 कलाकार द्वारा अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषा में नृत्य प्रस्तुत किये। साथ ही अपनी कला के माध्यम से सभी का मन मोहा। मडई उत्सव के दूसरे दिन श्योपुरवासियों में इस उत्सव के प्रति अपार उत्साह देखा गया। साथ ही क्षेत्रवासियो ने विभिन्न नृत्यो की सरहाना की।
तीन दिवसीय मडई उत्सव के दूसरे दिन कोल जनजाति के श्री प्रजीत कुमार सांकेत सीधी द्वारा अपने 15 सदस्यी दल के माध्यम से कोल दह का नृत्य की प्रस्तुति दी। मुरिया जनजाति के श्री बुटलूराम माथरा नारायणपुर छत्तीसगढ के 15 सदस्यो ने गेडी नृत्य प्रस्तुत किया। गौड जनजाति के श्री नारायण धुर्वे अनुपपुर के 15 सदस्यी दल द्वारा गुुदुमबाजा नृत्य प्रस्तुत किया। बैगा जनजाति के श्री भद्दू सिहं उफडिया डिण्डौरी के 15 सदस्यी दल ने फाग नृत्य की प्रस्तुति दी।
जनजातिय नृत्यो पर एकाग्र मडई उत्सव के दूसरे दिन भारिया जनजाति के श्री मौजीलाल डंाडोलिया छिदवाडा के 15 सदस्यी दल द्वारा भड़म नृत्य की प्रस्तुति दी। भील जनजाति के श्री प्रताप भील धार के 15 सदस्यी दल द्वारा डोहा नृत्य प्रस्तुत किया। इसी प्रकार राठवा जनजाति के श्री वनसिहं भाई चामायडा बडौदा गुजरात के 15 सदस्यी दल द्वारा होली नृत्य की प्रस्तुति दी।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला