मुरेना एसपी ने किया कस्बे का निरीक्षण , सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली

मुरेना एसपी ने किया कस्बे का निरीक्षण

 

 

मुरेना एसपी डॉ असित यादव ने गुरुवार को मुरेना कस्बे का औचक निरीक्षण किया। जिले के संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाने वाला कस्बे के सभी हिस्सों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों ने वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के तैयारियों की जानकारी ली एसपी ने मुरेना के चौराहा,सहित सभी मुहल्लों का भ्रमण किया। एसपी ने यहा के मौके पर जुटने वाली भीड़ के बारे में जानकारी ली अधिकारियों ने लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली साथ ही सभी से पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी इसके लिए उन्होंने पुलिस के जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है मुरेना एसपी के साथ आरएस वाकना एसडीएम मुरेना,आशुतोष बाघरी एडिशनल एसपी, सुधीरसिंह कुशवाह सीएसपी , कुशल सिंह भदोरिया थाना प्रभारी मुरेना आदि मौजूद रहे।

 

जिले में धारा 144 लागू, धरना प्रदर्शन पर रोक

 

 जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंकादास ने जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देशभर में हो रहे हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए जारी किया है। आदेश के तहत किसी भी सार्वजनिक जगह पर 4 से अधिक लोगों के एकत्रित होने व हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। साथ ही धरना प्रदर्शन व रैली पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा स्कूल कॉलेज के आसपास एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करता तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला