पेट्रोल पंप लूट का पांचवा आरोपित भी किया गिरफ्तार
पेट्रोल पंप लूट का पांचवा आरोपित भी किया गिरफ्तार
जौरा पुलिस ने मनीष पेट्रोल पंप पर हुई लूट के पांचवे आरोपित को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर उससे लूटी गई रकम को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मनीष पेट्रोल पंप से 5 बदमाशों ने 5.84 लाख रुपए की गत 19 अक्टूबर को लूट की थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लूटी गई रकम का कुछ भाग बरामद कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने इस बारदात में शामिल अंतिम आरोपित भूरा उर्फ रामकुमार गुर्जर निवासी गोपालपुरा मुरैना को भी गिरफ्तार कर लिया। जिससे लूटी गई रकम में से 1 लाख 1 हजार रुपए व 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल बरामद किया। वहीं एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि भूरा शातिर अपराधी है जिस पर धौलपुर में लूट, सिविल लाइन थाने मे हत्या के प्रयास, बानमोर में लूट के मामले पहले से पंजीबद्ध है। भूरा की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनामी भी घोषित किया था।
Comments
Post a Comment