प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी का गठन 

प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी का गठन 
वन्दना विश्वकर्मा-नयी दिल्ली


शोषण विहीन एवम प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए हाल में  एक नए दल इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी का गठन किया गया है, जो सामाजिक एकता तथा लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए काम करेगा ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेखापल्ली हरिनाथ ने आज नयी दिल्ली में बताया कि हमारी पार्टी शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए कार्य करेगी , इसके लिए हमें लोगो का सहयोग अपेक्षित है उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह रबर स्टैम्प रखा गया है जल्दी ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे और चुनाव प्रचार का कार्य किया जाएगा ।
श्री हरिनाथ ने कहा कि देश लंबे समय तक विदेशी दासता में रहा और फिर आज़ादी के बाद सत्ता में आई सरकारों ने ऐसा कोई कार्य नही किया जिससे देश का सही मायनों में चौमुखी विकास हो सके आज भी देश की जनता गरीबी ,भुखमरी ,महँगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और अशिक्षित है जबकि देश के शासक इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लोगो को उन बांतो में उलझाए रखते है, जिनसे उनका कोई सरोकार नही है ,हमारी पार्टी इन सभी समस्याओं के हल के लिए कार्य करेगी और उन्हें विकास के रास्ते पर ले जाएगी  ।
नागरिकता संशोधन कानून पर राजधानी में हो रहे बवाल पर श्री हरिनाथ ने कहा कि यह कानून बनाकर सरकार ने बिल्कुल सही काम किया है जो लोग इसे लेकर उपद्रव कर रहे है उन्हें समझना चाहिये कि इससे देश मे रह रहे मुसलमानों को किसी तरह का कोई नुकसान नही होगा , इसमें तो पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यको को भारतीय नागरिकता देने की बात कही गयी है , जिनपर वहाँ अत्याचार होता रहा है ।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला