संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की घटना पर कलेक्टर श्री भरत यादव ने की कार्यवाही
संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की घटना पर कलेक्टर ने की कार्यवाही
चौकीदार निलंबित, सुरक्षा गार्ड को हटाया, अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्री भरत यादव ने गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की घटना को गंभीरता से लेते हुए संप्रेषण गृह के चौकीदार कंधीलाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा यहां सुरक्षा गार्ड के तौर पर पदस्थ होमगार्ड के सैनिक छोटे सिंह से किट वापस जमा करवाकर उसे ड्यूटी से मुक्त कर दिया है । श्री यादव ने संप्रेषण गृह की अधीक्षक शर्मिला दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है ।
श्री यादव ने कहा कि संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की हुई घटना की प्रशासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भेजकर तुरंत जाँच पड़ताल कराई गई थी । उन्होंने बताया कि संप्रेषण गृह से भागे आठ बच्चों में से कटनी का एक बच्चा वापस आ गया है । शेष सात बच्चों की खोज बीन के लिए पुलिस जुटी हुई है ।
Comments
Post a Comment