शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, रेत का अवैध उत्खनन, अवैध मादक पदार्थों पर सबसे बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर श्री भरत यादव ने माफिया दमन दल गठित किया  

जिलाधिकारी श्री भरत यादव ने भूमाफियाओं के उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि जो चिन्हित भूमाफिया हैं और उनके विरूद्व चार्ज सीट लगा कर कड़ी कार्यवाही की जाये भूमाफियाओं को अपराध की प्रक्रति के अनुरूप जिला बदर की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र की शासकीय जमीनों को सम्पत्ति रजिस्टर में दर्जकर फीड कराने के निर्देश दिये। 



माफिया दमन दल गठित 



मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार कलेक्टर भरत यादव ने जबलपुर जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, रेत का अवैध उत्खनन, मादक पदार्थों का अवैध विक्रय जैसी गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने माफिया दमन दल का गठन किया है ।



माफिया के विरुद्ध शुरू की गई कार्यवाही के तहत प्रशासन द्वारा चौथा पुल के समीप 70 MM रेस्टारेंट के अवैध निर्माण हटाये गए


मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार जबलपुर में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही शुरू । जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से नया मोहल्ला में रज्जाक पहलवान द्वारा नाले की भूमि कब्जा कर बनाये गए आलीशान गार्डन को हटाने की कार्यवाही की । कार्यवाही के दौरान कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे ।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला