थाना जिगना पुलिस ने किया लूट का आरोपी गिरफ्तार
थाना जिगना पुलिस ने किया लूट का आरोपी गिरफ्तार
मई 2019 में दतिया दिनारा रोड पर कमरारी तिराहे के पास रामलखन पाल निवासी जिगना के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवकों ने उक्त फरियादी का मोबाइल फोन तथा पर्स लूट लिया था। जिस पर थाना जिगना में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 62 /19 धारा 392, 34 भा द वि तथा 11,13 एमपी डी पी के एक्ट का दर्ज किया गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया डी कल्याण चक्रवर्ती जी के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर डी प्रजापति ,श्रीमान एसडीओपी महोदय बड़ौनी धर्मेंद्र तोमर जी के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास के पश्चात आज दिनांक को आरोपी शेर अली उर्फ शेरा खान पिता मुन्ना खान निवासी ग्राम व थाना रक्शा जिला झांसी को रक्शा हाईवे से जिगना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
आरोपी के विरुद्ध थाना रक्शा जिला झांसी तथा दीनारा थाना जिला शिवपुरी में पूर्व में भी लूट के दर्ज है।।
थाना प्रभारी जिगना रविंद्र शर्मा, आरक्षक- रविंद्र ,दिलीप धर्मेंद्र ,,राजीव ,सुरेंद्र,गिर्राज की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments
Post a Comment