विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन समय पर करें- नवागत कलेक्टर,विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन समय पर करें- नवागत कलेक्टर
विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
विभागीय अधिकारियो से हुई नवागत कलेक्टर रूबरू
श्योपुर
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में पृथक-पृथक आयोजित की गई। इन बैठको में विभागीय योजना ओर निर्माण कार्यो पर चर्चा की गई। साथ ही विकास और निर्माण विभागो के अधिकारियो को 31 जनवरी तक शत प्रतिशत लक्ष्यो की पूर्ति करने के निर्देश दिये। साथ ही विभागवार अधिकारियो से रूबरू होकर सभी कार्यो को समय पर पूरा करने की समझाइश दी।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, उपसंचालक पशुपालन डाॅ एलएन आयरनवाल, उपायुक्त सहकारिता श्री आरएस द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, सहायक संचालक मत्स्य श्री बीपी झसिया, नगरीय निकाय श्योपुर के सीएमओ श्री ताराचंद्र धूलिया, विजयपुर श्री संतोष कुमार शर्मा, बडौदा श्री शिवराम जाटव, नोडल आफीसर सहकारी बैंक श्री मातादीन डण्डोतिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित समीक्षा के दौरान उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बैठक में कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में होना चाहिए। साथ ही प्रगति पर चल रहे विभिन्न विभागो के अंतर्गत निर्माण और विकास कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिले के ग्रामीण अंचलों की ऐसी सड़कें जिनमें गढ्ढे हो गए हैं उनकी रिपेयरिंग कराई जावे। साथ ही प्रगति पर चले रही स्वीकृत सड़कों का कार्य निर्माण एजेंसी से पूरा कराया जावे। इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं को क्रियान्वयन समय पर किया जावे। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं में प्रगति लाने की दिशा में प्रयास जारी रखे जावे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में यह जिला प्रदेश के अन्य जिलों की बराबरी में आना चाहिए।
बैठक में विभागीय अधिकारियों से मूंजरी बांध की स्वीकृति और प्रस्तावित कार्यों के बारे में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही बड़ी रेल्वे लाइन के प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की। इसी प्रकार डीआरडीओ के बारे में चर्चा की। उन्होने इस दिशा में सभी प्रकार की कार्यवाईया समय सीमा के करने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये। इस दौरान विभागीय अधिकारियों अपने-अपने विभाग की प्रगति बताई। साथ ही 31 जनवरी तक विकास और निर्माण कार्य पूर्ण करने के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर ने आगामी ग्रीष्मकाल के मद्देनजर जल संसाधन विभाग के हैडपम्प एवं नलजल योजनाओ के संधारण के बारे में चर्चा की। उन्होने ग्रीष्मकाल के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।
कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि उपसंचालक कृषि एवं डीएमओ अपने विभाग की विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करे। साथ ही किसानों की रवी फसलों के लिए खाद, बीज की व्यवस्था की दिशा में निरंतर प्रयास किए जावें। इसी प्रकार खाद की रेक आने पर व्यवस्था के प्रबंध किए जावे। उन्होने कहा कि एपीसी की बैठक के सभी निर्णयो का पालन सुनिश्चित किया जावे। इसी प्रकार आत्मा की टीम उपंसचालक कृषि के अमले के साथ मुतैदी से कार्य करे। उन्होने कहा कि 31 जनवरी तक सभी लक्ष्य पूर्ण होने चाहिए। यह तिथि सभी विभागो के लिए लागू रहेगी। उन्होने कहा कि मैदानी अमला अपने मुख्यालय पर रहना चाहिए। उन्होने कहा कि विभाग ने जो दायित्व दिये है उन दायित्वो निवर्हन समय पर किया जावे।
पशु पालन विभाग की समीक्षा
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने पशु विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यो की पूर्ति समय पर की जावे। साथ ही रणनीति के अनुसार लक्ष्य प्राप्ती होनी चाहिए। इसी प्रकार एपीसी की बैठक के निर्देशो के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि वत्सपालन के लक्ष्य को भी पूरा कराया जावे। साथ ही आचार्य विद्या सागर योजना में लक्ष्य 31 जनवरी तक पूरे किये जावे। उन्होने विभाग की अन्य योजनाओ की समीक्षा की। साथ ही विभागीय गतिविधियो के अतंर्गत आंवटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गौशाला का निर्माण समय सीमा में पूरा कराया जावे। इसी प्रकार प्रायवेट गौशालाओ को अनुदान राशि उपलब्ध कराई जावे।
नगरीय निकायो की समीक्षा बैठक आयोजित
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर के क्षेत्र में चल रही हितग्राही मूलक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति 31 जनवरी तक पूर्ण की जावे। उन्होने कहा कि निकायो को आंवटित प्रधानमंत्री आवास की पूर्ति समय सीमा मे होनी चाहिए। साथ ही निर्माधाधीन आवासो को कम्पलीट कराया जावे। साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्ते जारी की जावे। इससे हितग्राही अपने आवास समय पर पूर्ण कर सकेे। उन्होने कहा कि सब इजीनियर विकास कार्यो में गति लावे। तीनो निकाय की योजनाएं एवं विकास कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये जावे। इसी प्रकार 16 दिसंबर के बाद नयी डीपीआर भिजवाई जावे। जिससे डीपीआर से संबधित हितग्राही लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अतंर्गत फुटपात एवं नाली निर्माण कार्य एक माह में पूरा किया जावे।
इसी प्रकार बायपास रोड का कार्य एक सप्ताह में पूरा होना चाहिए। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से पौधे लगाने की कार्यवाही पूर्ण की जावे। शहरी अधोसंरचना के अंतर्गत तीन पुलिया बनाई जावे। साथ ही सभी लक्ष्यो की पूर्ति सयम पर होनी चाहिए। इसी प्रकार श्योपुर विजयपुर एवं बडौदा क्षेत्र के विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये जावे। उन्होने तीनो निकायो की वित्तीय स्थिति की जानकारी सीएमओ से प्राप्त की। इसी प्रकार सांसद विधायक निधि के कार्यो पर चर्चा की। साथ ही पेयजल की उपलब्धता की हकीकत जानी। साथ ही जल आवर्धन येाजना के अंतर्गत पेयजल की व्यवस्था समय-समय पर करने के निर्देश दिये।
नवागत कलेक्टर ने कहा कि श्योपुर शहर के अलावा बडौदा एवं विजयपुर नगरीय निकाय के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान नियमित रूप से चलना चाहिए। इसी प्रकार डेªस सहित सफाईकर्मी लगाये जावे। इनकी मानीटरिंग नेट द्वारा होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सांय काल में शहर की दुकाने बंद होने से आधा घंटा पूर्व कचरा उठाना चाहिए। जिससे सडके स्वच्छ दिखेगी। साथ ही नगरीय निकाय की रैंक बढेगी और निकाय को पुरूस्कार भी प्राप्त होगा।
महिला बाल विकास की समीक्षा
नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने महिला बाल विकास के अंतर्गत संचालित योजनाओ की समीक्षा की। उन्होने विभागीय अमले की पद स्थापना की जानकारी ली। साथ ही रिक्त पदो की हकीकत जानी। उन्होने कहा कि आगनबाडी केन्द्र समय पर खुलना चाहिए। साथ ही स्वीकृत आगनबाडी भवन 31 जनवरी तक पूर्ण कराये जावे। उन्होने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के अतंर्गत लाडलीयो को प्रदान की गई राशि की जानकारी ली। इसी प्रकार छात्रवृति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि 954 बालिकाओ को छात्रवृति का लाभ मिलना चाहिए।
इसी प्रकार मातृ वंदना योजना में महिला के पंजीकरण पर एक हजार रूपये, चैकअप पर दो हजार रूपये और बच्चा पैदा होने पर दो हजार रूपये कुल पाच हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई जावे। उन्होने कहा कि एनआरसी केन्द्रो की जानकारी ली। इसी प्रकार डे-केयर सेंटर से माध्यम से दी जा रही सुविधाओ की हकीकत जानी। उन्होने साझा चूल्हा एवं अटल बाल मिशन के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहीयों की हकीकत जानी। पोषण अभियान पर भी चर्चा कर समय पर आहार देने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये। बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ योजना के अतंर्गत की गई कार्यवाही की जानकारी ली।
इसी प्रकार शौर्या दल के गठन और मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना में की गई कार्यवाहीयो पर चर्चा की। इसी प्रकार हास्पीटल में बनाये गये सेंटर से दी जा रही सुविधाओ की हकीकत जानी। कलेक्टर ने कहा कि माध्यन्ह भोजन कार्यक्रम जिस स्वसहायता के द्वारा स्कूला के छात्रो को बनाकर प्रदान किया जाता है। इसके पूर्व आगनबाडी केन्द्र पर पोषण आहार/नाश्ता उपलब्ध कराया जावे। उन्होने कहा कि समूूह पहले नाश्ता बनायेगा। इसके बाद माध्यन्ह भोजन कर बच्चो को उपलब्ध करायेगा। इस कार्य की डीपीओ माॅनीटरिंग करे।
Comments
Post a Comment