132 केव्ही टांसमिशन लाईन पर विधुत सप्लाई कल रहेगी बंद
132 केव्ही टांसमिशन लाईन पर विधुत सप्लाई कल रहेगी बंद
श्योपुर
132 केव्ही सबलगढ-विजयपुर (दोनो सर्किट) ट्रांसमिशन लाईन पर आज 12 जनवरी 2020 को प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक विधुत सप्लाई बंद रहेगी।
महाप्रबधंक विधुत कंपनी श्योपुर श्री दिनेश सुखीजा ने बताया कि 220 केेव्ही सबलगढ-विजयपुर लाइन पर 220 केव्ही सबलगढ-श्योपुर लाईन की ओवरहेड का्रेंसिग का कार्य किया जाना है। इस कारण 132 केव्ही सबलगढ-विजयपुर (दोनो सर्किट) ट्रांसमिशन लाईन पर वर्णित 33 केव्ही फीडरो का विधुत प्रदाय 12 जनवरी को प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक बाधित रहेगा। इस कारण 24 मेगावाॅट भार प्रभावित होगा।
Comments
Post a Comment