31 जनवरी को घर-घर जाकर कराया जाएगा फायलेरिया रोधी दवा का सेवन
31 जनवरी को घर-घर जाकर कराया जाएगा फायलेरिया रोधी दवा का सेवन
-
मुरैना
31 जनवरी 2020 को आयोजित राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस पर स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर अपने समक्ष में फायलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं एल्वेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा। जबकि छूटे हुए व्यक्तियों को 1 एवं 2 फरवरी 2020 को स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा का सेवन कराएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. बांदिल ने बताया कि स्वस्थ व्यक्तियों को यह दवा एक वर्ष के लिए टीके की तरह फायलेरिया बीमारी से सुरक्षा प्रदान करती है। गंदे पानी में पनपने वाले संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फायलेरिया बीमारी होती है, लेकिन इस बीमारी को प्रकट होने में 8 माह से लेकर 10 माह तक का समय लगता है। इस गोली का सेवन करने से फायलेरिया के साथ पेट के कृमि भी नष्ट होते हैं। फलस्वरूप हाथीपांव एवं हाईड्रोसिल बीमारी का फैलाव रूकता है। देा वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को गोली का सेवन नहीं कराया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के विभिन्न अधिकारियों से आग्रह किया है कि जिले में फायलेरिया बीमारी के फैलाव को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए वे अपने कार्यक्षेत्र में नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षिकाओं एवं अध्यापकों से विभिन्न संपर्क साधनों द्वारा पत्र भेजकर, मेल कर, वाट्सऐप ग्रुप में कार्यालयीन पत्र डालकर, मोबाइल पर चर्चा कर लक्षित जनता द्वारा दवा खाए जाने हेतु अपील जारी करें। साथ ही स्वयं कार्यालय में समारोह पूर्वक दवा का सेवन अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ ना ता अथवा भोजन पश्चात करें। शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकगण अपने विद्यालय में उम्र के अनुसार छात्र/छात्राओं को भी दवा का सेवन करावें और सभी को दवा सेवन के लाभ के बारे में एम.डी.ए. के पूर्व प्रार्थना सभा में अवगत करावें, जिससे कि फायलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से जिले को मुक्त कराने के लिए फायलेरिया रोधी दवा के सेवन का शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
Comments
Post a Comment