हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, तोड़े गए आधा दर्जन घर

हाईकोर्ट के आदेश बाद अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, तोड़े गए आधा दर्जन घर

 

जौरा थाना क्षेत्र के अलापुर पंचायत अंतर्गत मित्तल पेट्रोल पम्प के सामने 1147 सर्वे क्रमांक नम्बर में हाईकोर्ट के आदेश आदेश पर जोरा प्रशासन ने  थानों से आए हुए सुरक्षा बलों द्वारा अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। शुरुआती दौर में प्रशासन को भले अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। परंतु पूरे अनुमंडल के पुलिस जवानों के मुस्तैदी मद्देनजर भूमिहीन अतिक्रमणकारियों को जेसीबी द्वारा सरकारी जमीन से बेदखल कर दिया गया।

 

जितेन्द्र यादव ने किया था केस

 

गौरतलब हो कि जौरा थाना क्षेत्र के  निवासी जितेन्द्र यादव ने भूमि क्रमाक नम्बर 1147 में जेपी गुप्ता,बद्री कुशवाह,अनिल गोयल,बृज मोहन बंसल,सत्यपाल जादोन  इन सबों को पार्टी बनाते हुए हाईकोर्ट में सीडब्लूजेसी दायर किया था। इस बाबत हाईकोर्ट के  नामित अतिक्रमणकारियों सहित अन्य परिवार को भी उक्त भूमि को खाली करने संबंधित नोटिस भी जारी की गई तब जाकर अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश हाईकोर्ट द्वारा निर्देश जारी किया गया। इस बाबत जिला के जमीन पर रह रहे अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

 

हाईकोर्ट के आदेश का पालन 

 

कहा कि हाईकोर्ट से निर्गत आदेश का पालन करते हुए सरकारी जमीन से आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। तरह का कोई तनाव पूर्ण स्थिति नहीं रहा इस मौके पर जौरा क्षेत्र के लगभग थानों के पुलिस बल दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे हालांकि इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध भी किया। जिन परिवारों के घर तोड़े गए वहां महिलाएं और बच्चे दहाड़ मार कर रो रहे थे।

अतिक्रमण को हटाती जेसीबी।

 

हाईकोर्ट ने प्रशासन को कल तक का समय दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश का पालन करने के लिए कलेक्टर ने जौरा एसडीएम को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि जिला प्रशासन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर यह भी तय करे कि दोबारा से अतिक्रमण न हो।

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला