हजारों युवा दौड़े मैराथन में

।।हजारों युवा दौड़े मैराथन में ।।


 कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया जी की स्मृति में आयोजित मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पंकज उपाध्याय के संयोजन में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन 26 जनवरी के उपलक्ष में करका क्षेत्र में कोल्हुढाडे एवं जौरा मंडी में आयोजित किया गया कोल्हूडाढा मे आयोजित मैराथन 5 किलोमीटर की हुई जिसमें विजेता प्रथम रिंकु सिकरवार गुर्जा  आकाश प्रजापति पचोखरा  लल्लू सिकरवार एवम कुलदीप सिंह संयुक्त रूप से तृतीय  रहे पुरस्कार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोबरन सिंह गुर्जर वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल तिवारी हनुमंत सिकरवार बलवीर सिंह ने दिए ऐसे ही जौरा  मंडी में अधिक संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति होने के कारण मैराथन का आयोजन नवोदय स्कूल से मजरा तक किया गया जिसमें छोटू शर्मा प्रथम लल्लू सिकरवार द्वितीय लालू कुशवाहा तृतीय रहे पुरस्कार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भानु प्रताप सिकरवार चिंटू मदन मोहन भारद्वाज पार्वती जाटव पवन कटारे डॉक्टर अरुण शर्मा कमलेश दुबे वरिष्ठ अभिभाषक अरुण कुलश्रेष्ठ  एवं अरविंद पाराशर शहाबुद्दीन उस्मानी कल्ली सरपंच छडेह बुलाकी सिंह गुर्जर पप्पू राणा वीरेंद्र त्यागी डॉ महेश शर्मा ओमप्रकाश सकलेचा महेंद्र वर्मा अजीत वर्मा दिलीप सिंह जनडेल सिंह एदल महाना विकास त्यागी सोनू गौड के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन मौजूद थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  पंकज उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम का संयोजन ऑफिसर सिंह युवराज सिंह एवं अंकुर दुबे के अथक प्रयासों से हुआ है जितने युवा खिलाड़ियों की कार्यक्रम में हिस्सा लेने की आशा थी उससे कई गुना बढ़ चढ़कर युवा खिलाड़ियों ने मैराथन में हिस्सा लिया जोरा के युवाओं में खेलों के प्रति बड़ा उत्साह है मैराथन से यह सिद्ध हो गया कि जोरा के युवा फौज और पुलिस की तैयारी में महारत हासिल कर रहे हैं जिससे आगामी समय में जोरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा भर्ती में शामिल होंगे एवं अगले वर्ष इससे बड़े आयोजन की घोषणा की गई सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट उपहार में दी गई एवं विजेताओं को शील्ड एवं नगद राशि उपहार में दी गई  कार्यक्रम का संचालन जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रवि उपाध्याय के द्वारा किया गया


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला