जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 273 आवेदको के पत्रो पर कार्यवाही

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 273 आवेदको के पत्रो पर कार्यवाही
श्योपुर


कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया। इस जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण अंचल से आये 273 आवेदनों के निराकरण के लिए विभागवार कार्यवाही की गई। जिसमें 131 आवेदन सहरिया परिवार की मुखिया महिलाओं के शामिल है। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, पत्रकार और शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिक उपस्थित थे।  
  कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक सर्वश्री उम्मेद जावट पुत्र मुसरिया निवासी ग्राम हीरापुरा, रमेश कुमार पुत्र बृजमोहन कोटवार निवासी वार्ड क्र.20 श्योपुर, पूजा पत्नी सत्यनारायण प्रजापति निवासी ग्राम ढेगदा, शम्भू पुत्र केशरलाल निवासी ग्राम नागदा, गीता बाई पत्नी शंकरलाल निवासी लोधा मोहल्ला श्योपुर, राजू पुत्र रतनलाल आदिवासी निवासी सलापुरा,  रामनरेश एंव अन्य ग्रामीण जन निवासी बर्धा बुजुर्ग, समस्त ग्रामवासीगण निवासी गिरवर का पुरा, मुन्नीबाई निवासी श्योपुर, वैशकी पत्नी घंमडी निवासी कराहल, शम्भू बैरवा निवासी वार्ड 11 श्योपुर सहित 273 आवेदनो पर कार्यवाही की गई। जिसमें सहरिया परिवार की महिलाओं के 131 आवेदन आदिम जाति कल्याण विभाग को 01 हजार रूपये की सहायता राशि के भिजवाये गये।  
जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से प्राप्त पेंशन, राशन पर्ची, विद्युत, राशनकार्ड, आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, अतिक्रमण, नामांतरण, आर्थिक सहायता, कुपोषण से जंग के लिए एक हजार रूपए की सहायता, खसरा की नकल, सीमाकन, छात्रवृत्ति, किसान सम्मान निधि, पानी आदि के आवेदनों पर भी गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की। जनसुनवाई के दौरान आए नागरिकों को पावती भी उपलब्ध कराई गई।  


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला