जौरा एसडीओपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
जौरा एसडीओपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास व पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरान्त शहीद परिजनों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, शिक्षा, वन, आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, बैटनरी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं पर रंगारंग झांकियां निकाली गई। समारोह में शासकीय अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा शारीरिक व्यायाम, स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर भाषा शैली पर लोकगीत, लोकनृत्य एवं मनोरंजन के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
विभिन्न पुरूस्कारों में जिला पुलिस बल प्लाटून को प्रथम, एनसीसी नेवल समूह बालिका के प्लाटून को द्वितीय और अभ्युदय आश्रम की परेड टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीनों परेड़ कमान्डरों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किये।
कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती दास ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित कु. अद्रिका गोयल को सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
जौरा एसडीओपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने जुआ ओर सट्टेबाजी पर लगातार कार्यवाही की जिस से कमिश्नर श्रीमती रेणू तिवारी ,चंबल रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री अशोक गुप्ता ,कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास व पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment