जिला मुख्यालय श्योपुर पर फिट इंडिया साईकिल रैली आयोजित, सीईओ जिला पंचायत ने दिखाई रैली को हरी झण्डी
जिला मुख्यालय श्योपुर पर फिट इंडिया साईकिल रैली आयोजित
सीईओ जिला पंचायत ने दिखाई रैली को हरी झण्डी
श्योपुर
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति में शारीरिक क्षमता को बढावा देने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा कर अपने व्यवहार व जीवन में आत्मसात करने के लिए फिट इंडिया साईकिल रैली का आयोजन आज जिला मुख्यालय श्योपुर पर किया गया। इस रैली को सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने वीर सावरकर स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली के दौरान सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, जिला युवा समन्वय नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर श्री विनोद चतुर्वेदी, विभागीय अधिकारी, पत्रकार एवं महाविद्यालय/स्कूलो के छात्र/छात्राओ ने हिस्सा लिया।
सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने रैली के अवसर पर संकल्प हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर किये। साथ ही विभागीय अधिकारी और उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं छात्रो ने भी हस्ताक्षर कर रैली से जागरूकता लाने की पहल की। यह रैली वीर सावरकर स्टेडियम से प्रारंभ होकर शिवपुरी रोड ईको सेंटर से होती हुई स्टेडियम पर समाप्त हुई। साईकिल रैली पर सवार अधिकारी/कर्मचारी और छात्रो ने तख्ती पर फिट इंडिया का संदेश नागरिको में पहुंचाने की पहल की।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि फिट इंडिया साईकिल रैली का आयोजन आज प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट के अनुसार किया गया है। उन्होने कहा कि श्योपुर जिले के नागरिक फिट रहे, तरक्की करे ऐसी मेरी कामना है। उन्होने रैली के उद्देश्यो पर भी प्रकाश डाला। इस रैली में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा अपना भरपूर सहयोग दिया। साथ ही मीडिया का भी अपार सहयोग मिला है।
Comments
Post a Comment