कलेक्टर ने किया चन्द्रपुरा विद्यालय का औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने किया चन्द्रपुरा विद्यालय का औचक निरीक्षण
श्योपुर
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले की जनपद पंचायत श्योपुर क्षेत्र के चन्द्रपुरा विद्यालय का आज सीईओ जिला ंपचायत श्री हर्ष सिहं के साथ औचक निरीक्षण किया। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नही पाये जाने के साथ स्कूल के अध्यापक अध्यापन का कार्य न करते हुए ग्राउण्ड में बैठे पाये गये।
कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान जब विद्यालय के बच्चो से कई प्रश्न किये जिनका जवाब बच्चे ठीक प्रकार से नही दे पाये। इस कारण कलेक्टर ने शिक्षक श्री एचएच बाथम, श्री पूरणमल जागिड़, श्री डीके शर्मा, श्री आरके शर्मा, श्री एसडी माहौर, श्रीमती उमा नागर, श्री रमेश सिहं गुर्जर, श्रीमती चन्द्रकला नागर एवं श्रीमती माया गर्ग सभी अध्यापको को वेतन आगामी आदेश तक रोके जाने के निदेश दिये।
इसी प्रकार किचिनशेड का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान किचिनशेड के पास गंदगी पाई गई। जिसकी सफाई कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में निर्माणाधीन शौचालय को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणो द्वारा ग्राम की समस्याओ से अगवत करया। जिसमंे बद नलजल योजना, आम रास्ते पर की जानकारी दी। इस दिशा में कलेक्टर ने बंद नलजल योजना को चालू कराने, आम रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
पाण्डोला हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने ग्राम पंचातय पाण्डोला स्थित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल परिसर की प्रगतिरत बाउण्ड्रीवाॅल को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये।
Comments
Post a Comment