कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट भवन, केन्द्रीय विद्यालय एवं निवास पर ध्वजारोहण
कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट भवन, केन्द्रीय विद्यालय एवं निवास पर ध्वजारोहण
श्योपुर, 26 जनवरी 2019
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट भवन, केन्द्रीय विद्यालय एवं कलेक्ट निवास पर ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान हुआ। साथ ही उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों तथा छात्रो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए नये आयाम स्थापित करे। साथ ही योजनाओं को योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन करें। इसी प्रकार आम लोगो को विभागीय सुविधाओं समय पर उपलब्ध कराने के प्रयास करे। इसी प्रकार बच्चे अपने क्षेत्र में तरक्की की राह पकडते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर आगे बढे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में पौधा रोपण किया।
इसी प्रकार जिले के सभी शासकीय कार्यालयों पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजा रोहण किया। इसके अलावा जिले के अनुभाग, तहसील, विकास खण्ड, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
Comments
Post a Comment