कलेक्टर श्री भरत यादव ने फूटाताल और ओमती में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
कलेक्टर ने फूटाताल और ओमती में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
जबलपुर
कलेक्टर श्री यादव ने आज शुक्रवार की सुबह ओमती चौराहा और फूटाताल क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग का आग्रह किया और दुकान संचालकों को डस्टबिन रखने की समझाइश दी।
श्री यादव ने नाले- नालियों में घरों का कचरा न फेंकने का अनुरोध करते हुए लोगों से कहा कि इससे नालियां चोक होंगी और उनकी ही कठिनाइयां बढेंगी उन्होंने घरों और दुकानों का कचरा नालियों में फेंकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने और नालियों को जाली से ढंकने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। श्री यादव ने गन्दगी पाये जाने जाने पर भोला ब्रास बैंड सहित कुछ अन्य दुकानदारों पर तत्काल चालानी कार्यवाही के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए हैं।
Comments
Post a Comment