कलेक्टर श्री भरत यादव ने किया नुनसर स्कूल का निरीक्षण बच्चों से ली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी, शाला का शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने का दिलाया संकल्प
कलेक्टर ने किया नुनसर स्कूल का निरीक्षण
बच्चों से ली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी, शाला का शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने का दिलाया संकल्प
जबलपुर
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज नुनसर स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचकर यहां दसवीं एवं बारहवीं की कक्षा के बच्चों से वार्षिक परीक्षाओं के लिए उनकी तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री यादव ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों को बार-बार पढ़ने तथा याद करने की बजाय उन्हें अच्छी तरह समझने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी विषय को अच्छी तरह समझने का प्रयास करेंगे तो उन्हें परीक्षाओं में सवालों का जवाब लिखने में ज्यादा आसानी होगी।
कलेक्टर निरीक्षण के लिए जब इस शाला पहुंचे थे तब अतिरिक्त कक्षायें संचालित की जा रही थी। श्री यादव ने इस अवसर पर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से सामाजिक विज्ञान की पुस्तक से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से संबंधित प्रश्न किये। उन्होंने इस योजना की शुरूआत से लेकर योजना के उद्देश्य के बारे में बच्चों से सवाल किये। सभी सवालों के सही-सही जवाब मिलने पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें अपनी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से मिलकर योजना के व्यावहारिक पहलुओं को भी जानना चाहिए।
श्री यादव ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को लिखने की आदत डालने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को रोज किसी न किसी विषय पर जरूर लिखना चाहिए। इससे उनकी लेखन शैली में तो सुधार आयेगा ही परीक्षाओं के भी प्रश्नों के जवाब देने में भी उन्हें आसानी होगी। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के लिए शेष बचे दिनों में डटकर पढ़ाई करने की सीख दी। श्री यादव ने बच्चों को इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम लाने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने स्कूल में पदस्थ शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों के साथ शाला के रिजल्ट को बेहतर बनाने कड़ी मेहनत करें। दसवीं के छात्र-छात्राओं के बाद श्री यादव ने ग्यारहवीं की कामर्स कक्षा के छात्र-छात्राओं के पास भी गये और उनसे पूछा कि उनका कोर्स पूरा हुआ है अथवा नहीं जवाब सभी बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि उनका कोर्स पूरा हो गया है और रिवीजन चल हा है।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शाला प्राचार्य से दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में पिछले वर्ष आये शाला के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। कलेक्टर को बताया गया कि नुनसर शाला का पिछले वर्ष दसवीं की वार्षिक परीक्षा में रिजल्ट करीब 64 फीसदी और बारहवीं की परीक्षा का 76 प्रतिशत रहा है।
कलेक्टर श्री यादव ने शाला पहुंचने सबसे पहले उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चूंकि शाला में सभी शिक्षक महिलायें हैं इसलिए उनसे अपेक्षायें भी ज्यादा हैं कि वे शाला के वार्षिक परीक्षा परिणाम को और बेहतर बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगी।
कलेक्टर ने इस अवसर पर शाला के बच्चों की समस्याओं के बारे में भी शाला प्राचार्य एवं शिक्षकों से जानकारी ली। श्री यादव ने शाला के जर्जर हो चुके कक्षों के स्थान पर नये कक्षों के निर्माण का लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शाला के पुराने भवन की मरम्मत का कार्य भी शीघ्र कराया जायेगा।
Comments
Post a Comment