कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने स्टॉर, डिजीटल एक्सरे फिल्म, रैबीज वैक्सीन के घोटाले की जांच हेतु समिति गठित की
स्टॉर, डिजीटल एक्सरे फिल्म, रैबीज वैक्सीन के घोटाले की जांच हेतु समिति गठित
-
मुरैना
विगत दिवस समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के जिला अस्पताल के स्टॉर से 50 लाख से अधिक का सामान जिसमें डिजीटल एक्सरे फिल्म, रैबीज वैक्सीन, इंजेक्शन, विटामिन ए सीरप, ग्लूकोमीटर, स्ट्रिप, टाइफाईड टेस्ट कार्ड, ग्लैब्स, दवाईयां व बैटसीट गायब होने का समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला अस्पताल के स्टॉर से गायब हुई सामग्री की जांच हेतु जांच समिति गठित कर दी गई है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री अभिलाषा जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम सीएमएचओ मुरैना डॉ. एस.एन. उदयपुरिया को अधिकृत किया है। उक्त समिति जिला स्टॉर रूम का निरीक्षण कर स्टॉक पंजी एवं अन्य अभिलेखों का परीक्षण करेगी, जिसकी रिपार्ट एक सप्ताह के अन्दर कलेक्टर को उपलब्ध करायेगी।
Comments
Post a Comment