कराहल को पूर्ण कालीक एसडीएम प्रदान-कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर श्री यादव को बनाया एसडीएम

कराहल को पूर्ण कालीक एसडीएम प्रदान-कलेक्टर
डिप्टी कलेक्टर श्री यादव को बनाया एसडीएम
श्योपुर
  कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने सब डिवीजन कराहल को पूर्ण कालिक एसडीएम उपलब्ध कराया है। पूर्व में कराहल एसडीएम का प्रभार श्री रूपेश उपाध्याय पर था। उनको कार्य मुक्त कर दिया गया है। नये एसडीएम श्री विजय यादव को कार्य भार दिया गया है।
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कराहल को पूर्ण कालिक एसडीएम प्रदान करने से नागरिको को अपनी समस्याओ का निराकरण कराने के आसानी होगी। साथ ही कराहल क्षेत्र के नागरिक अपनी समस्याओं से एसडीएम श्री विजय यादव को कराहल तहसील मुख्यालय पर ही अवगत करा सकेगे।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया

ब्रेकिंग : पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला